चंडीगढ़, पंजाब। संगरूर लोकसभा उपचुनाव में अब बस कुछ ही दिन रह गए हैं. 23 जून को वोट डाले जाने हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी ने इसमें जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. लगातार आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब का दौरा कर रहे हैं, तो वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी यहां पहुंचे हुए हैं. आम आदमी पार्टी ने संगरूर के आप जिला इंचार्ज गुरमेल सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है. बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के इस्तीफे के बाद संगरूर लोकसभा सीट खाली हुई थी.

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया संगरूर पहुंचे

आज 18 जून को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया संगरूर पहुंचे. संगरूर में CM भगवंत मान के साथ उन्होंने व्यापारियों से बात की. इस दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैं पहले कहीं जाता था, तो लोग दिल्ली जैसे काम के बारे में पूछते थे. मैं थोड़े दिन पहले गुजरात और हिमाचल प्रदेश गया था, तो अब लोग पूछने लगे हैं कि दिल्ली और पंजाब जैसे काम कराओगे. 3 महीने में ही पंजाब सरकार ने शानदार काम किया है. पंजाब में रिश्वतखोरी बंद हो गई है. बता दें कि मनीष सिसोदिया के बाद 20 जून के अरविंद केजरीवाल भी संगरूर में प्रचार करने आएंगे.

ये भी पढ़ें: CRIME: पड़ोसी ने किया भरोसे का कत्ल, 10 साल के बच्चे की किडनैपिंग के बाद की हत्या

संगरूर सीट सीएम भगवंत मान का गढ़

गौरतलब है कि संगरूर सीट को सीएम भगवंत मान का गढ़ माना जाता है. उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के बावजूद बड़े अंतर से यहां से जीत हासिल की थी. उस दौरान आप के बाकी उम्मीदवार हार गए थे, लेकिन भगवंत मान को संगरूर लोकसभा सीट पर विजय हासिल हुई थी. हालांकि इस साल फरवरी में हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत मिली और भगवंत मान भी विधायक बन गए. ऐसे में उन्होंने लोकसभा की सदस्यता छोड़ दी थी.

ये भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस:​​​​ लॉरेंस बिश्नोई के वकील ने लगाया गंभीर आरोप, कहा- ‘मेरे क्लाइंट की जान को खतरा है’

सीएम भगवंत मान ने व्यापारियों के लिए किए कई ऐलान

आज CM भगवंत मान ने कहा कि अब व्यापारियों को चेंज ऑफ लैंड यूज (CLU), टैक्स और फायर ब्रिगेड NOC जैसे काम के लिए पोर्टल जारी करेंगे. किसी ऑफिस में जाने की जरूरत नहीं. 10 मिनट में उसी पर मंजूरी आ जाएगी. मान ने कहा कि कई सरकारी कर्मचारी कह रहे हैं कि अब पता चल रहा कि हमारी सैलरी कितनी है. पहले ऊपरी कमाई से काम चल रहा था. अब कर्मचारियों को सिर्फ वेतन मिलेगा. कोई भी भ्रष्टाचार नहीं करने दिया जाएगा. बता दें कि सरकार बनने के बाद से सीएम भगवंत मान धीरे-धीरे अपने चुनावी वादों को पूरा कर रहे हैं.