मुंबई. रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ का ट्रेलर फाइनली रिलीज हो गया है. संजय दत्त की बायोपिक के इस डोज का इंतजार दर्शकों को लंबे समय से था. खासतौर पर फिल्म का टीजर लॉन्च होने के बाद ये देखने की एक्साइटमेंट थी कि आखिर संजू बाबा की कहानी को फिल्म में किस अंदाज में दिखाया जाएगा.

जेल से लौटने के बाद से संजू बाबा को फिल्मों के ढेरों ऑफर आ चुके हैं. जिसमें उनकी फिल्म ‘कलंक’, माधुरी दीक्षित के साथ सिने पर्दे पर एक ख़ास कमबैक होगी. फिल्म की शूटिंग भी जोरों शोरों से चल रही है. यही नहीं लगभग 10 साल बाद सिने पर्दे पर मनीषा कोइराला और संजू बाबा की जोड़ी भी आपको देखने को मिलेगी.

संजय दत्त प्रोडक्शन की अगली फ़िल्म तेलुगू में बनी ‘ प्रस्थानम’ का रीमेक होगी. इसमें मनीषा कोइराला संजय दत्त की पत्नी का रोल निभाएंगी. वहीं फ़िल्म ‘संजू’ में उन्होंने सुनील दत्त की पत्नी और संजय की मां का रोल निभाया है.

फ़िल्म ‘प्रस्थानम’ कि शूटिंग 1 जून से लखनऊ में होगी. ऐसे में उत्तर प्रदेश को भी बॉलीवुड में एक बार फिर दर्शाए जाने का बेहतर मौक़ा होगा. इससे पहले बुलेट राजा, जॉली एलएलबी-2 और बरेली की बर्फी जैसी मूवी उत्तर प्रदेश के लखनऊ में शूट हो चुकी हैं.