रायपुर. मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह से शिक्षाकर्मियों के हड़ताल खत्म होने के फौरन बाद मुलाकात पर शिक्षाकर्मी आंदोलन के प्रांतीय संचालक संजय शर्मा ने बयान जारी किया है. ये बयान उन्होंने फेसबुक पर जारी किया है. उन्होंने बयान जारी करके कहा है कि मुख्यमंत्री से मिलने का फैसला मोर्चा का नहीं था बल्कि ये निर्णय संगठन विशेष का था.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में पांच प्रांतीय संचालकों में से केवल वीरेंद्र दुबे ही शामिल थे. जबकि चार प्रांतीय संचालकों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं की. संजय शर्मा ने तल्ख लहज़े में कहा है कि ये मुलाकात व्यक्ति विशेष की महत्वाकांक्षा दिखाता है.

दरअसल, हड़ताल वापिस करने और इसके अगले दिन मुख्यमंत्री से मुलाकात करने की वजह से प्रांतीय संचालकों पर कई तरह के आरोप लग रहे हैं. इन आरोपों के बाद संजय शर्मा की ओर से ये सफाई आई है. हालांकि इस मसले पर सभी संचालकों से बात करने की कोशिश की गई लेकिन किसी से बात नहीं हो पाई.

 

देखिए वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=jTEgajqT9z8[/embedyt]

एक शिक्षाकर्मी का व्हाट्सअप संदेश