अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफे से दिल्ली कांग्रेस में घमासान मच गया है. कई नेता लवली के खिलाफ तो कई समर्थन में उतरते नजर आ रहे हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन पर लवली की आपत्ति को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली में कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी का गठबंधन कराने में लवली ने अहम भूमिका निभाई थी.

उन्होंने कहा, आम आदमी पार्टी से समझौता कराने में लवली जी ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. वो किस कारण से ऐसा कह रहे हैं, मैं नहीं जानता. संजय सिंह ने यह भी कहा कि जब अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार हुए तो कांग्रेस में से लवली ही वो शख्स थे जो सबसे पहले वहां पहुंचे. लेकिन अब वो ऐसा क्यों कह रहे हैं यह पार्टी को ही पता करने दीजिए.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को शनिवार को भेजे इस्तीफा पत्र में लवली ने कहा ”कांग्रेस की दिल्ली इकाई AAP से गठबंधन के खिलाफ थी, लेकिन पार्टी आलाकमान ने गठबंधन को स्वीकृति दे दी.”

शीला दीक्षित की सरकार में मंत्री रहे अरविंदर सिंह लवली को पिछले साल अगस्त में दिल्ली कांग्रेस प्रमुख नियुक्त किया गया था.

लवली ने कहा कि कांग्रेस की दिल्ली इकाई ‘आप’ के साथ गठबंधन के खिलाफ थी लेकिन फिर भी उन्होंने सार्वजनिक रूप से इसका समर्थन किया और यह सुनिश्चित किया कि पूरी इकाई आलाकमान के आदेश का पालन करें. पार्टी के हित में और यह सुनिश्चित करने के लिए कि अन्य वरिष्ठ नेताओं को टिकट मिल सकें, लोकसभा चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवार के तौर पर अपना नाम तक वापस ले लिया.

उन्होंने ये भी कहा कि, ‘‘दिल्ली कांग्रेस इकाई ऐसी पार्टी के साथ गठबंधन के खिलाफ थी जो कांग्रेस पार्टी के खिलाफ झूठे, मनगढ़ंत और दुर्भावनापूर्ण भ्रष्टाचार के आरोपों के आधार पर बनी…पार्टी के आधे कैबिनेट मंत्री अभी भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल में हैं.’’