![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Sanjay Dutt का 29 जुलाई को जन्मदिन था, इसी के साथ ही एक्टर 64 साल के हो गए हैं. उनकी फिटनेस और दमदार लोग को देखकर या कहना मुश्किल है कि वह 60 के पार हो चुके हैं, अपनी दमदार एक्टिंग और बेहतरीन स्वभाव के कारण संजय दत्त हमेशा लोगों के फेवरेट हीरो रहे हैं.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230730-WA0007-683x1024.jpg)
जन्मदिन पर संजू बाबा के घर के सामने फैंस का जमाना लगाना अपने फैंस को दुखी नहीं किए और उनसे मिलने अपने घर के बाहर आ गए इस दौरान कई फैंस ने रेलिंग में चढ़कर उन्हें वह के और बधाइयां दी Sanjay Dutt इस दौरान भी लोगों से हाथ मिलाकर उनकी बधाइयां स्वीकार की संजय दत्त अपने जन्मदिन के मौके पर सफेद कलर के खान ड्रेस में नजर आए हर बार की तरह वह देहाती स्मार्ट लग रहे थे संजय दत्त ने इस दौरान सभी को हाथ हिलाकर थैंक्यू भी कहा.
लंबी रही प्यार की कहानी
Sanjay Dutt अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी बेहद सुर्खियों में रहे उनकी लव लाइफ काफी लंबी रही. कई लोगों के साथ अफेयर होने के साथ-साथ उन्होंने कई शादियां भी की. संजय दत्त और ऋचा शर्मा का अफेयर काफी चर्चा में था. खबरों के मुताबिक इन दोनों की पहली मुलाकात एक फिल्म के प्रीमियर पर हुई थी. अफेयर के बाद इन दोनों ने शादी कर ली. लेकिन साल 1996 में ब्रेन ट्यूमर चलते ऋचा का निधन हो गया था.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230730-WA0008-683x1024.jpg)
ऋचा शर्मा Sanjay Dutt काफी अकेले हो गए थे. ऋचा शर्मा के निधन के बाद संजय रिया पिल्लई संग अफेयर में आ गए थे. बाद में रिया पिल्लई और Sanjay Dutt ने शादी कर ली, लेकिन ये रिश्ता लंबा नहीं चल पाया. साल 2008 में इन दोनों का तलाक हो गया. इसके अलावा रेखा, माधुरी दीक्षित, लीजा रे जैसी कई एक्ट्रेस और मॉडल के साथ उनके अफेयर की चर्चा समय-समय पर आते रही. इसके बाद मान्यता दत्त और संजय दत्त ने साल 2008 में शादी की थी. शादी के बाद से दोनों साथ में हैं.