स्पोर्ट्स डेस्क. टीम इंडिया में जगह बनाने की जद्दोजहद कर रहे हैं. हालांकि संजू सैमसन का प्रदर्शन लाजवाब रहा है, जिसे देखते हुए फैंस भी लगातार संजू सैमसन को टीम इंडिया में शामिल करने की मांग उठाते रहते हैं. फैंस का मानना है कि संजू के साथ जातती हो रही है. ऐसे में एक बार संजू ने फिर अपनी बल्लेबाजी से मैदान पर गदर मचाया है.

दरअसल, मंगलवार को रणजी ट्रॉफी में केरल और झारखंड के बीच मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में संजू सैमसन ने 108 बॉल में 72 रनों की पारी खेली, इसमें उनके नाम 4 चौके और 7 छक्के रहे. संजू सैमसन ने अपनी इस पारी में 14 सिंगल निकाले, जबकि बाकी सभी रन बाउंड्री से ही बटोरे.

संजू सैमसन को नहीं मिल रहा मौका
28 साल के संजू सैमसन लगातार टीम इंडिया से अंदर-बाहर हो रहे हैं. टीम इंडिया के लिए 2015 में डेब्यू करने वाले संजू सैमसन ने अभी तक सिर्फ 16 टी-20, 11 वनडे मैच ही खेले हैं. इनमें उनके नाम 330 वनडे रन, 296 टी-20 रन दर्ज हैं. हाल ही में हुई बांग्लादेश सीरीज में संजू सैमसन को खेलने का मौका नहीं मिला था. संजू सैमसन ने अपना आखिरी वनडे मैच पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जबकि अगस्त में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ उन्होंने आखिरी टी-20 मैच खेला था.