वाराणसी. देशभर में संत रविदास जयंती बड़े उत्साह के साथ मनाई जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी के सीर गोवर्धनपुर स्थित संत रविदास मंदिर गए. सीएम का स्वागत सेवादारों ने रुमाल बांधकर किया. मुख्यमंत्री ने सभी भक्तगणों और श्रद्धालुओं को सद्गुरू रविदास जी की जयंती के अवसर पर लख-लख बधाइयां दी.

सीर गोवर्धनपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संत निरंजन दास से बातचीत की. सीएम ने कहा कि भक्ति के साथ-साथ कर्मसाधना को सद्गुरू ने सदैव महत्व दिया. मन चंगा तो कठौती में गंगा कह के उन्होंने समाज को कर्म का बड़ा ही व्यापक संदेश दिया. मुख्यमंत्री ने इस दौरान सद्गुरू निरंजन दास से मुलाकात करके उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भेजा गया शुभकामना संदेश पढ़कर सुनाया. 

इसे भी पढ़ें – संत रविदास जयंती : मायावती ने दी बधाई, सत्तारूढ़ दलों से कहा- उनके बताए मार्ग पर चलें…

चंद्रशेखर आजाद भी पहुंचे मंदिर

वहीं भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद भी मंदिर पहुंचे. चंद्रशेखर आजाद ने संत निरंजन दास का आशीर्वाद लिया और जन्मस्थली पर पहुंचे लोगों को मंगलकामना दी. कौम को एकजुट करके रहने की अपील की. जय भीम जय भारत सदगुरु रविदास शक्ति अमर रहे के नारे लगाने के बाद कहा कि पूरी दुनिया जयंती मना रही है. हमें गर्व होना चाहिए हम उनके बच्चे हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक