रायपुर। सारडा एनर्जी एण्ड मिनिरल्स लिमिटेड कोरोना काल में शासन के कार्य में सहयोग और भागीदारी निभा रही है. कंपनी ने कोविड सेंटर के लिए  स्वास्थ्य केंद्र धरसींवा को ऑक्सीजन कांसंट्रेटर, मास्क समेत अनेक उपकरण प्रदान किए हैं. ताकि स्थानीय मरीजों का सही इलाज हो सके.

दरअसल, वैश्विक स्तर पर चल रही कोरोना महामारी की गंभीरता व बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए सारडा इनर्जी एण्ड मिनिरल्स लिमिटेड के चेयरमैन कमल किशोर सारडा और जे.एम.डी. पंकज सारडा  ने मदद के निर्देश दिए थे. इसके बाद कोविड-19 आईसोलेशन सेंटर संवेदना के लिए धरसींवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को आवश्यकता के अनुसार अनेक उपकरण प्रदान किया गया, जिससे कि कोविड 19 पॉजिटिव मरीजों के उचित उपचार मिल सके.

सारडा एनर्जी एण्ड मिनिरल्स लिमिटेड के द्वारा 10 लाख रुपए से अधिक का उपकरण प्रदान किया गया, जिसमें 10 प्रोपअप बिस्तर, 5 ऑक्सीजन कांसंट्रेटर, 10 जम्बो सिलेण्डर ट्राली, 20 ऑक्सीजन मास्क हाई कांसंट्रेटर व अन्य उपकरणों को प्रदान कर समाज सेवा में अपनी भागीदारी व शासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने की प्रतिबध्दता को जताया. इन आवश्यक उपकरणों के प्रदान करने के पहल को शासन द्वारा काफी प्रशंसा की गई.

इस अवसर पर विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा, सीईओ जनपद पंचायत विरेन्द्र जयसवाल, धरसींवा के नोडल अधिकारी डॉक्टर विकाश अग्रवाल, ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा, सारडा एनर्जी एण्ड मिनिरल्स लिमिटेड के एचआर प्रमुख वीटी नायडू व सुरक्षा विभाग प्रमुख अमित मिश्रा उपस्थित रहे.