नेहा केशरवानी, रायपुर। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उद्घाटन करने जा रहे हैं. समारोह से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रोड शो में जनसैलाब उमड़ा था. मुख्यमंत्री के अलग-अलग वर्गों द्वारा एक ओर जहां स्वागत-सत्कार किया गया, वहीं दूसरी छोटे-छोटे बच्चे आकर्षक करमा लोकनृत्य की मनमोहक प्रस्तुति देते हुए चल रहे थे.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रोड शो के दौरान मुस्लिम जमात ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का माला पहनाकर स्वागत किया. नृत्यश्री धारा इंस्टीट्यूट, रायपुर के नन्हें कलाकार करमा लोकनृत्य की मनमोहक प्रस्तुति देते हुए चल रहे थे. रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री का एक समूह ने बेंगलुरु में निर्मित तथा तिरुपति बालाजी में चढ़ाए गए मुकुट, साल और माला भेंटकर स्वागत किया गया. कांजीवरम सिल्क साड़ी से मुकुट का निर्माण किया गया था. रोड शो के दौरान एक समूह ने रंग-बिरंगा हल भी मुख्यमंत्री को भेंट किया. इसके अलावा व्यापारियों का समूह भी उमड़ा हुआ था. सारंगढ़-बिलाईगढ़ राइस मिल एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री बघेल का स्वागत किया.

जिला बनने की खुशी में लोगों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्वागत के लिए अपने घरों और प्रतिष्ठानों को सजाकर रखा हुआ था. हर जगह पान, पानी और पालगी लिखा हुआ नजर आ रहा था. इस संबंध में पूछने पर लोगों ने बताया कि यह लाइन सारंगढ़ की पहचान हैं. पहले यहां पान के बहुत शौकीन थे, और कई जगहों पर पान की खेती भी होती है. इसके अलावा यहां बहुत से तालाब हुआ करते थे, जिससे यहां कभी पानी की कमी नहीं हुई. वहीं छत्तीसगढ़ की संस्कृति में बड़ों के सम्मान में पालगी कहने की परंपरा है. इसी वजह से अपने मुखिया के स्वागत में सारंगढ़ की पहचान बन चुकी इन पंक्तियों को लिखकर रखा है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नए जिले के उद्घाटन से पहले कलेक्टर कार्यालय का लोकार्पण किया. इस दो मंजिला कार्यालय के भूतल व प्रथम तल में स्थित 18 विभिन्न कक्षों में 36 शाखाओं के कार्यालयीन कामकाज के संचालन के लिए बैठक व्यवस्था की गई है, इनमें भूतल पर जिला कलेक्टर कार्यालय एवम् सभागार सहित 2 न्यायालयीन कक्ष हैं. इसी तरह अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर एवम् वित्त शाखा, नजीर, खाद्य शाखा, भू आभिलेख शाखा, राजस्व अभिलेख शाखा, नजुल शाखा, स्थानीय निर्वाचन शाखा, सामान्य निर्वाचन शाखा, भू अर्जन शाखा, शिकायत शाखा, जन दर्शन शाखा आदि शाखाओं के कार्यालय शामिल हैं.

72 साल बाद सारंगढ़ जिला बन पाया : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि सारंगढ़ 30वां जिला बना है, आप सभी को बधाई. 4 साल में हमारे प्रदेश में 6 नए जिले बने, ताकि आम जनता को सुविधाएं मिल सके. मरवाही पेंड्रा से शुरुआत हुई थी, वहां कामकाज शुरू हो गया. अब 5 जिले बचे हैं, जहां काम शुरू हो जाएगा. जिला बनाने का उद्देश्य आम जनता को सुविधा मिल सके. 1950 में जिला की मांग हुई थी, तब से लेकर आज तक लगभग 72 साल बाद सारंगढ़ जिला बन पाया, कई महापुरुषों ने आंदोलन किया, हमारे पूर्वज बुजुर्ग लोग जिला बनाने की मांग को लेकर आंदोलन करते थे, वह सभी आज स्वर्ग सिधार गए. सीएम ने सभी पुरखा का स्मरण किया.

सीएम ने कहा, सारंगढ़ तब जिला बना जब बिलाईगढ़ वालों ने सहमति दी. गुरु घासीदास की तपोभूमि सारंगढ़ है, इस जिला की पहचान प्राचीन रही है, कभी सारंगढ़ लोकसभा क्षेत्र भी हुआ करता था, मानव जाति की सभ्यता सारंगढ़ में ही पली-बढ़ी है. जैसे बस्तर का दशहरा प्रसिद्ध है वैसे सारंगढ़ का भी दशहरा प्रसिद्व है. सारंगढ़ में पहले हवाई पट्टी भी था. आज भी वह हवाई पट्टी है.

रेवड़ी कल्चर को लेकर भाजपा पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंच से रेवड़ी कल्चर को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि किसानों का कर्जा माफ कर रहे, बिजली बिल आधा दे रहे हैं, बच्चों को मुफ्त में पढ़ा रहे हैं, तो ये रेवड़ी है? और वो बड़े-बड़े उद्योगपतियों के करोड़ों रुपए माफ कर रहे तो वो मिल्क केक हैं क्या ? मैं पूछना चाहता हूं हम लोगों ने किसानों का कर्ज माफ किया है उसे आप रेवड़ी कह रहे हैं, उद्योगपतियों के करोड़ों माफ किया है वो रेवड़ी क्यो नहीं हैं? क्योंकि वह तो मिल्क है, ठीक है हम जो करते हैं वो रेवड़ी है और बीजेपी जो करती है वह मिल्क केक है. भारतीय जनता पार्टी के दृष्टिकोण अलग ही है. 2023 में आने की बात करते हैं, कभी नहीं आएंगे, केवल सपना है. रमन सिंह ने 15 साल तक ठगा है, उनको चुनोगे तो जो किसान गरीब के जेब में पैसा जा रहा है वो सब को यह लोग बंद करा देंगे.

कांग्रेस जो कहती है वह करती हैः उमेश पटेल
मंत्री उमेश पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री को कोटि-कोटि धन्यवाद, सारंगढ़ को जिला बनाने की मांग 1950 से चला आ रहा था. मेरे पिताजी भी यहां आए थे. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस की सरकार बनेगी तो सारंगढ़ जिला जरूर बनेगा. कांग्रेस पार्टी जो कहती है वह करती है, भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह कभी नहीं करती. विधायक उत्तरी जांगड़े ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल से धन्यवाद किया, इसके साथ ही सारंगढ़ में महाविद्यालय, स्वामी आत्मानंद स्कूल बनाने की मांग भी की. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सारंगढ़ वासियों से कहा था आप लोग मुझे विधायक दो मैं जिला बनाकर दूंगा, आप लोगांे ने मुझे विधायक बनाया और सारंगढ़ जिला बना. इसके लिए सभी का धन्यवाद.

पढ़िए ताजातरीन खबरें…