पवन दुर्गम, बीजापुर। सारकेगुड़ा एनकाउंटर पर एफआईआर की मांग कर हिमांशु कुमार ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार विनोद वर्मा से चर्चा के उपरांत अपना अनशन स्थगित कर दिया है. विनोद वर्मा ने जांच रिपोर्ट पर एक माह के भीतर कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद उन्होंने अपना अनशन खत्म किया.
बता दें कि हिमांशु कुमार सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोढ़ी और ग्रामीणों के साथ डॉ. रमन सिंह सहित 197 लोगों के खिलाफ एफआईआर की मांग को लेकर शुक्रवार से बासागुड़ा थाने में बैठे थे. पुलिस ने मामले में आंदोलनकारियों की मांग पर शिकायत तो दर्ज कर ली, लेकिन एफआईआर दर्ज करने के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं.
हिमांशु कुमार व अन्य ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व के आदेश का हवाला देते हुए मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए थाना परिसर में ही धरने पर बैठ गए थे. स्थिति को देखते हुए विनोद वर्मा की हिमांशु कुमार से चर्चा हुई, जिसके बाद उन्होंने अपना अनशन खत्म किया है.