एनके भटेले, भिंड। भिंड अटेर क्षेत्र के ग्राम जमसारा के सरपंच पद के प्रत्याशी पति और उसके साथियों को पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। कहा जा रहा है कि ये हथियार चुनाव प्रभावित करने के लिए इकट्ठा किए गए थे। पुलिस ने मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी की है।

पंचायत चुनाव हो चम्बल में हथियार न दिखे, ऐसा कभी हुआ नहीं। फर्क इतना है कि इस बार अवैध हथियारों पर पुलिस तीखी नजर रखी हुई है, जिसका उदाहरण अटेर क्षेत्र में हुई कार्रवाई में देखने को मिला है। भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान के मुताबिक अटेर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्षेत्र के प्रतापपुरा के खंडहर पड़े रेस्टहाउस में कुछ आपराधिक तत्व अवैध हथियारों के साथ डकैती की योजना बना रहे हैं।

पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

जानकारी के आधार पर थाना अटेर, सुरपुरा और पावई थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने दबिश दी। इसी बीच मुखबिर ने दोबारा सूचना दी कि संदिग्ध आरोपी कार में बैठकर निकल गए हैं और तोर का पुरा रोड पर पुरानी बिल्डिंग की बाउंड्री के अंदर गाड़ी में छिपे हैं। जानकारी मिलने पर पुलिस आगे बढ़ी और घेरा बंदी कर जब आरोपियों के पास पहुंची तो उन्होंने भागने का प्रयास किया। हालांकि पुलिस ने 4 आरोपियों को धर दबोचा।

पुलिस को तलाशी के दौरान आरोपियों के पास एक बन्दूक 306 बोर, 3 जिन्दा राउंड 306 बोर मय मैगजीन, एक अधिया 315 बोर, एक 315 बोर का कट्टा, एक बंदूक, 315 बोर की हॉफ वट, 7 जिन्दा राउंड 315 बोर बरामद किए हैं।

दहशत फैलाने इकट्ठा किए थे अवैध हथियार

गिरफ्तार आरोपियों के नाम भूपेन्द्र नरवरिया, दलवीर सिंह नरवरिया, ब्रिजेन्द्र सिंह नरवरिया और भूपेन्द्र का भाई अरविंद सिंह नरवरिया हैं, जबकि एक आरोपी अजय बोहरे मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार आरोपी भूपेन्द्र की पत्नी कविता जमसारा पंचायत से सरपंच के पद पर चुनाव लड़ रही है।

आरोपियों ने बताया कि उन्होंने इन हथियारों को चुनाव से पहले अपनी दहशत बनाने के उद्देश्य से इकट्ठा किए थे। चुनाव के दिन भी इन हथियारों का इस्तेमाल करने की प्लानिंग थी। इस मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं सहित आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही पांचवे आरोपी की तलाश कर रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus