अखिल मानिकपुरी, बिलाईगढ़। जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत बेल्हा के सरपंच एवं सरपंच पति के उपर एसबीएम एवं मनरेगा शौचालय निर्माण की राशि 20 लाख 23 हजार रूपये का गबन करने का आरोप ग्रमीणों ने लगाया गया है. जिसकी लिखित शिकायत ग्रामीणों ने बिलाईगढ एसडीएम से की है. ग्रमीणों ने कहा है कि अगर एक सप्ताह के भीतर पैसा नहीं मिला तो जिला पंचायत बलौदा बाजार का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे.

बिलाईगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेल्हा के ग्रामीण एसबीएम एवं मनरेगा शौचालय जो की स्वयं व्दारा निर्माण किया है. उसकी राशि को सरपंच से कई बार मांग की गई. सरपंच ग्रामीणों को पैसा नहीं आने की बात कहकर गांव से बाहर चला जाता है. हितग्रहियों को पैसा नहीं मिलने से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जिससे परेशान होकर सरपंच के खिलाफ ग्रामीणों ने बिलाईगढ एसडीएम को लिखित शिकायत की है. जिसमें एस बी एम शौचालय निर्माण की राशि ग्यारह लाख छिहत्तर हजार रुपये एवं मनरेगा शौचालय निर्माण कि राशि आठ लाख पंचास हजार रूपये के आहरण कर गबन किया गया है. उस राशि को स्वयं हितग्राहियों के द्वारा जो की शौचालय निर्माण किया गया है. उसको दिलाने के लिए ग्रामीणों ने शिकायत की है. और अगर सरपंच के द्वारा शौचालय निर्माण की राशि एक सप्ताह में नहीं दी जाती है. तो जिला पंचायत बलौदा बाजार को समस्त ग्रामीण घेराव करने की चेतावनी दी है. जिसके जिम्मेदार शासन प्रशासन  होगा.

एसडीएम के एल सोरी ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत मेरे पास आई है. जनपद पंचायत सीईओ बिलाईगढ को एक सप्ताह के भीतर शौचालय निर्माण की राशि दिलाने एवं जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को आदेश दिया गया है.