अजय गुप्ता,कोरिया. नाबालिग से अनाचार के मामले में बैकुंठपुर कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी सरपंच को हिरासत में ले लिया है. सरपंच नाबालिग को शादी का झांसा देकर बीते तीन सालों से उसका दैहिक शोषण कर रहा था.
कोतवाली प्रभारी रविन्द्र अनंत ने बताया कि एक युवती शनिवार को कोतवाली थाने पहुंची. जहां यवुती ने कोतवाली थाना प्रभारी रविंद्र कुमार आनंद को बताया कि ग्राम पंचायत नरकेलि का सरपंच श्याम चंद्र बीते 3 वर्षों से शादी का झांसा देकर उसका दैहिक शोषण कर रहा है. जब वह शादी करने की बात कहती तो वह उसे बाद में शादी किये जाने की की बात कहकर लगातार झांसा देता रहा.
अभी कुछ दिनों पहले युवती को इस बात की जानकारी हुई कि श्यामचंद्र दूसरी युवती से शादी करने जा रहा है. इस बात की जानकारी मिलने पर उसने कोतवाली पहुंचकर सरपंच के विरुद्ध अपराध दर्ज करवाया. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी सरपंच के विरुद्ध अपराध दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.