दिलशाद अहमद, सूरजपुर। रामनगर में कूटरचित दस्तावेजों के जरिए करीब 14 लाख रुपए की राशि का गबन करने के मामले में एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा ने ग्राम पंचायत रामनगर के सरपंच जवाहर सिंह टेकाम को निलंबित कर दिया है. सूरजपुर जनपद पंचायत के तत्कालीन सीईओ की रिपोर्ट पर सरपंच के साथ पूर्व सचिव के विरुद्ध 420 का अपराध दर्ज किया गया था.

आरोपी सरपंच

शासकीय राशि गबन करने के मामले में रामनगर सरपंच जवाहर सिंह के विरुद्ध विश्रामपुर थाने में 420 का अपराध भी दर्ज है, जिसमें सरपंच और पूर्व सचिव की गिरफ्तारी होना बाकी है. सरपंच जवाहर सिंह टेकाम और पूर्व सचिव तुलाराम यादव द्वारा शासकीय मद की राशि में भारी गड़बड़झाला किए जाने की शिकायत प्रशासनिक जांच में सही पाए जाने पर सूरजपुर जनपद पंचायत के सीईओ ने पूर्व में विश्रामपुर थाने में दोनों के विरुद्ध धारा 420 सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज कराया था. हालांकि, इस मामले में पुलिस कई महीने बाद भी आरोपित सरपंच और पूर्व सचिव की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है.

ग्राम पंचायत रामनगर में लंबे समय से सरपंच पद पर आसीन जवाहर सिंह पर शासकीय निर्माण में भारी गड़बड़झाला करते हुए भ्रष्टाचार किए जाने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से की जा रही थी. लेकिन राजनीतिक संरक्षण के कारण जांच के नाम पर लीपापोती किए जाने से अनियमितता उजागर नहीं हो पा रही थी. प्रदेश में सरकार बदलने के बाद ग्रामीणों की शिकायत पर क्षेत्रीय विधायक खेलसाय सिंह की अनुशंसा पर कराई गई जांच में शासकीय राशि का गबन किए जाने का मामला प्रकाश में आया था.