विप्लव गुप्ता, पेण्ड्रा। मरवाही में विधानसभा उप चुनाव के मद्देनजर जिले के प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल का शुक्रवार को दौरा है, लेकिन इसके पहले ही सर्व आदिवासी समाज दौरे के विरोध में सड़क के दोनों ओर काले बैनर और दिवालों में शासकीय जमीन को बेचे जाने के विरोध के नारे लिखे हैं.

दरअसल, जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी के निधन के बाद मरवाही विधानसभा में उप चुनाव होना है. ऐसे में लगातार राजनीतिक दल के नेता मरवाही क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज राजस्व एवं आपदा प्रबंधक व जिले के प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल का पेन्ड्रागौरेलामरवाही दौरा है.

CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v62), quality = 82

मंत्री के दौरे के मद्देनजर एक ओर कांग्रेस जहां बैनरपोस्टर लगाकर मंत्री का स्वागत सत्कार करने की तैयारी में जुटी हुई है, तो वहीं दूसरी ओर सर्व आदिवासी समाज मंत्री के विरोध में सड़क के दोनों ओर काले झंडे और दिवालो में नारे लिख कर दौरे का विरोध कर रहा है. सर्व आदिवासी समाज राज्य शासन द्वारा नगरीय निकाय क्षेत्रों में अतिक्रमण, व्यवस्थापन, कब्जा भूमि को विक्रय कर पट्टा देने पर विरोध किया है.