अविनाश श्रीवास्तव/सासाराम। नगर थाना क्षेत्र के बरादरी मोहल्ले में एक नवविवाहित महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान रवीश कुमार की पत्नी खुशबू कुमारी (25 वर्ष) के रूप में की गई है। घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार खुशबू की शादी इसी वर्ष 23 मई 2025 को नितेश कुमार के साथ हुई थी। परिजनों का कहना है कि वह लगातार मायके जाने की जिद कर रही थी लेकिन पितृ पक्ष चलने के कारण पति ने उसे दशहरा के बाद भेजने की बात कही थी। पति नितेश कुमार ने बताया कि खुशबू अक्सर कहती थी कि वह उसके साथ नहीं रहना चाहती और मायके जाना चाहती है। बुधवार रात कमरे में पंखे से लटक कर उसने आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच के आधार पर आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है लेकिन सभी कोणों से जांच की जा रही है।
पीएम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई
सासाराम एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि मामले में परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इस घटना से मोहल्ले में सन्नाटा पसरा हुआ है और परिजन सदमे में हैं। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें