Sawan 2025: सावन का महीना भगवान शिव की आराधना के लिए अत्यंत शुभ और महत्वपूर्ण माना जाता है. आज से यह पावन पर्व आरंभ हो गया है. इस दौरान भक्तजन व्रत, उपवास, जलाभिषेक और विशेष पूजा-पाठ करते हैं.

लेकिन शिव पूजा से जुड़ी कुछ विशेष मर्यादाएँ और नियम भी शास्त्रों में वर्णित हैं, विशेषकर फूलों को लेकर. आज हम आपको बताएंगे कि वे 5 फूल कौन-से हैं जिन्हें शिवलिंग पर चढ़ाना वर्जित है.

Also Read This: सावन का पवित्र माह शुरूः कांवड़ियों के लिए संत समाज ने जारी किया फरमान, ‘ध्यान रखें -कहीं आपका धर्म न हो जाए भ्रष्ट’

Sawan 2025

Sawan 2025: सावन में शिवजी को चढ़ाएं सिर्फ ये फूल, वरना पूजा का नहीं मिलेगा फल

शिवलिंग पर चढ़ाने योग्य नहीं ये 5 फूल (Sawan 2025)

1. केतकी का फूल: शास्त्रों के अनुसार, केतकी फूल को शिवलिंग पर चढ़ाना निषिद्ध है क्योंकि इसने ब्रह्मा जी के झूठ का समर्थन किया था. इसी कारण भगवान शिव ने इसे अपनी पूजा में वर्जित कर दिया.

2. तुलसी के पत्ते: तुलसी माता को भगवान विष्णु की प्रिय माना जाता है, इसलिए शिवलिंग पर तुलसी पत्र चढ़ाना वर्जित है.

3. चंपा का फूल: चंपा की महक भले ही सुगंधित हो, लेकिन इसकी पंखुड़ियों में सूक्ष्म कीटाणु होते हैं. अतः यह अशुद्ध मानी जाती है और शिव पूजा में निषेध है.

4. पलाश का फूल: पलाश अग्नि तत्व का प्रतीक होता है और शिव की शीतल प्रकृति के विपरीत माना जाता है. इसलिए इसे शिवलिंग पर नहीं चढ़ाया जाता.

5. नागकेसर का फूल: हालांकि यह फूल अन्य देवताओं की पूजा में प्रयुक्त होता है, लेकिन शिवलिंग पर इसे चढ़ाना वर्जित बताया गया है.

Also Read This: श्रावणी मेला को लेकर सजधज कर तैयार बाबा नगरी : हाईटेक और आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा आयोजन, VIP दर्शन पर लगी रोक

वे फूल जो भगवान शिव को अत्यंत प्रिय (Sawan 2025)

1. धतूरा: यह विषैला फूल शिव के तांडव और विनाशक स्वरूप का प्रतीक है और उन्हें अत्यंत प्रिय है.

2. आक/अकोड़ा का फूल: यह फूल शिव को अत्यंत प्रिय है. सावन के महीने में इसे अर्पित करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है.

3. बेलपत्र: त्रिदेवों के प्रतीक बेलपत्र शिव को अत्यंत प्रिय हैं. इन्हें जल के साथ अर्पित किया जाता है.

4. कुशा के फूल: धार्मिक दृष्टि से पवित्र माने जाने वाले कुशा के फूल शिव पूजा में उपयोगी होते हैं.

5. नीले फूल (नीलकमल/अपराजिता): शिव को नीले रंग के फूल जैसे नीलकमल और अपराजिता अत्यंत प्रिय होते हैं.

Also Read This: सावन में शिव कृपा पाने के लिए सोमवार को पहनें ये रंग, मिलेगा सौभाग्य और शांति

शिव पूजा में बरतें ये सावधानियां (Sawan 2025)

  1. शिवलिंग पर चढ़ाए जाने वाले फूल साफ और ताजे होने चाहिए.
  2. मुरझाए हुए या उल्टे फूल अर्पित न करें.
  3. छेद वाले बेलपत्र को शिवलिंग पर न चढ़ाएं.

Also Read This: हर बुधवार तोते को दाना खिलाएं, जाग सकता है भाग्य और बढ़ सकती है समृद्धि