रायपुर। उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डे ने छात्रों को बड़ी राहत दी है. विद्यार्थियों की बेहतर सुविधा को ध्यान में रखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लेते हुए अब कॉलेजों में प्रवेश के बाद एक ही बार राजिष्ट्रेशन करवाने का फैसला लिया है. जिसके अंतर्गत किसी भी विश्व विद्यालय के अध्ययनशालाओं या फिर कॉलेजों में एक बार दाखिला या पंजीयन कराने के बाद अगली कक्षा में जाने के लिए अलग से पंजीयन या फार्म भरने की आवश्यकता नहीं होगी. मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डे ने सोशियल साइट्स के ज़रिए ये जानकारी युवाओं के साथ साझा की है.
उन्होंने यह भी लिखा कि ईसके लिए युद्ध स्तर पर Chhattisgarh Infotech Promotion Society द्वारा सॉफ्टवेयर अपडेट किया जा रहा है. देखा जाए तो अब तक छात्रों को हर सेमेस्टर और एग्जाम के लिए अलग से राजिष्ट्रेशन करवाना पड़ता था. जिससे न केवल छात्रों को घण्टों लाइन में लगने की परेशानी होती थी बल्कि इससे अलग से राशि भी वसूली जाती थी. जिसका सबसे ज़्यादा फायदा प्राईवेट कॉलेजों में मनमाना वसूली किया जाता था.