रायपुर. आबकारी में 1500 करोड़ के गोलमाल को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने नान और कोयला घोटाला के बाद छत्तीसगढ़ के सबसे बड़ा घोटाला बताते हुए कहा कि इससे भाजपा के 15 वर्षों के शासनाकाल में की गई लूट, भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी स्पष्ट हो गयी है.

त्रिवेदी ने कहा कि आरोपी समुंद्र सिंह के घर छापे में बरामद अकूत धनसंपदा 15 वर्षों तक की गई छत्तीसगढ़ की लूट का जीता जागता सबूत है. संविदा अधिकारियों द्वारा सैकड़ों करोड़ का गोलमाल जिस तरह से किया गया, उससे सत्ता के शीर्ष के संरक्षण में छत्तीसगढ़ की जनता के खजाने की की गई लूट उजागर हो गई है.

उन्होने कहा कि लूटने वाले अधिकारी सेवा समाप्ति के बाद छत्तीसगढ़ से बाहर जा बसे क्योंकि छत्तीसगढ़ से उनका नाता सिर्फ जनता के खजाने के लूटमार तक ही सीमित था. इन संविदा अधिकारियों को छत्तीसगढ़ से कोई सरोकार नहीं था, और इन्होंने नौकरी को और राजनीति को पैसों का व्यापार बनाया.