लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद. जिले में ‘पोषण भी पढ़ाई भी’ अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिए जा रहे प्रशिक्षण में बड़ा घोटाला सामने आया है। आरोप है कि जिम्मेदार अधिकारी और वेंडर मिलकर कार्यकर्ताओं की पोषण आहार पर ढाका डाल रहे हैं।

बालोद जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें शासन द्वारा प्रतिदिन प्रति व्यक्ति 300 रुपए नाश्ता और भोजन के लिए आवंटित किए गए हैं, लेकिन दल्लीराजहरा और गुरुर परियोजना में कार्यकर्ताओं को निम्न गुणवत्ता वाला भोजन दिया जा रहा है। दल्लीराजहरा के प्रशिक्षण में 64 कार्यकर्ताओं को सुबह नाश्ता में चाय और उपमा, दोपहर के भोजन में चावल, एक सब्जी, दाल, एक रोटी, एक पापड़ और सलाद के नाम पर खीरे के चार टुकड़े दिए गए। थाली से मीठा गायब था।

गुरुर के प्रशिक्षण में 240 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की थाली से रोटी गायब थी। कार्यकर्ताओं ने बताया कि भोजन की गुणवत्ता बहुत खराब थी और निर्धारित राशि के अनुसार भोजन नहीं दिया जा रहा था, लेकिन बालोद मुख्यालय के प्रशिक्षण में 197 कार्यकर्ताओं को दाल, चावल, तीन सब्जी, रोटी, सलाद और मीठा हर एक चीज भरपूर दिया गया।

जांस के बाद दोषियाें पर होगी कार्रवाई : अपर कलेक्टर

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भोजन व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई है। मामले में जिम्मेदार अधिकारी और वेंडर पर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में अपर कलेक्टर अजय किशोर लाकड़ा ने मामले की जांच कराकर दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई की बात कही है।