रामकुमार यादव, अम्बिकापुर। विकासखंड उदयपुर में रविवार को बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि ने जबरदस्त तबाही मचाई. ओलावृष्टि से सड़क और खेतों में जमी बर्फ की मोटी परत से किसानों को फसलों में भारी नुकसान उठाना पड़ा है. उनके सामने इस क्षति से उबरने का संकट खड़ा हो गया है.

रविवार को दोपहर लगभग 2 बजे के करीब मौसम में बदलाव शुरू हुआ. आंधी-तूफान के बाद बारिश फिर ओलावृष्टि से कई घरों के सीट उड़ गए. वहीं दुकानों के बोर्ड भी क्षतिग्रस्त हुए. किसानों को भी नुकसान उठाना पड़ा है. जिन किसानों ने गेहूं लगाया है, उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा है. इसके अलावा टमाटर मटर गोभी आदि फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है.

प्रभावित किसानों ने प्रशासन से फसल नुकसान का मुआवजा दिए जाने की मांग की है. पुटा, रामनगर, लक्ष्मणगढ़, उदयपुर सहित दर्जनों ग्रामों में हुई तबाही का नजारा तस्वीरों से देखकर समझा जा सकता है. बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि ने मौसम का मिजाज बदल दिया. जानकारों का मानना है कि बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से ठंड वापस लौट कर आएगी.

पेंड्रा-गौरेला-मरवाही इलाकों में भी रविवार दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट ली. बारिश के साथ टेबल टेनिस बॉल के बराबर ओले बरसे. घंटों तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हुआ. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में हुए वेस्टर्न डिस्टरबेंस के बाद वहां से उठी हवाओं का पूर्व की आद्रता भरी हवाओं से टकराने की वजह से बारिश हो रही है. ऐसा मौसम अगले दो-चार दिन बना रहेगा.

देखिए वीडियो : 

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=tbB-bhVakaY[/embedyt]