प्रदीप गुप्ता,कवर्धा. आज सुबह बच्चों को लेकर पिपरिया से स्कूल लेकर जा रही ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल बिरकोन की स्कूल बस बेकाबू होकर पलट गई. हादसे में 10 बच्चों को हल्की चोंटे आई है. घायल बच्चों को तुरंत पिपरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जहां इलाज के बाद बच्चों को घर भेज दिया गया है. हादसे के वक्त स्कूल बस में 30 बच्चे सवार थे.

दरअसल स्कूल बस बच्चों को लेकर पिपरिया से बिरकोना की ओर जा रही थी. तभी पिपरिया के कॉलेज जाने वाले मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलट गई. बताया जा रहा है बस की स्टेरिंग रॉड टूटने की वजह से ये हादसा हुआ है. जिससे बस का संतुलन बिगड़कर सड़क के किनारे पलट गई.

हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पिपरिया पुलिस ने घायल बच्चों को कवर्धा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया है. जहां उनका इलाज कराने के बाद सभी को उनके घर भेज दिया है. वहीं बस को घटना स्थल से उठाने की कोशिश की जा रही है. वहं पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.