लोकेश प्रधान, बरमकेला. स्कूल में शिक्षक की कमी से आक्रोशित ग्रामीणों ने पिछले 17 दिनों से अपने बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर दिया था. स्थानीय प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया गया. तो सोमवार को एक निजी कार्यक्रम में सरिया भिखमपुरा पहुंचे प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप से ग्रामीणों ने शिकायत की. जिसके बाद स्कूल शिक्षा मंत्री ने जिला शिक्षा अधिकारी को तत्काल समस्या की समाधान करने कहा है.
आपको बता दे कि बरमकेला ब्लॉक के ग्राम ड़ुमरसिंघा में शिक्षकों की कमी के चलते स्कूल में पढ़ाई-लिखाई पिछले 17 दिनों से प्रभावित है. सरकारी प्राइमरी स्कूल में छात्र-छात्राओं की दर्ज संख्या 17 है. यहां प्रधान पाठक समेत 2 शिक्षकों की पदस्थापना है. जिसमें प्रधान पाठक हमेशा विभागीय कार्यो में व्यस्त रहते हैं. वहीं महिला शिक्षक पर ग्रामीणों ने आरोप लगाए है, कि रोजाना वह स्कूल नहीं पहुंचती हैं. साथ ही बच्चों को भी वह ठीक से नहीं पढ़ाती. इसके चलते बच्चों की पढ़ाई लिखाई में रुचि नहीं रहती थी.
इससे आक्रोशित ग्रामीण उक्त महिला शिक्षक का दूसरी जगह ट्रांसफर कर एक नए टीचर के पदस्थापना की मांग कर रहे थे. इसी बीच जब सोमवार को शिक्षा मंत्री केदार कश्यप एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे, तो वहां उपस्थित ग्रामीणों ने मंत्री को अपनी समस्या से अवगत कराया.
जिसके बाद स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने जिला शिक्षा अधिकारी को कल से स्कूल में शिक्षक पदस्थापन कर स्कूल को संचालित करने का आदेश जारी किया.
बता दें कि इस खबर को लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुख्ता से प्रसारित किया था.
इसे भी पढ़े.