सदफ हामिद, भोपाल। मध्य प्रदेश में आज से एक बार फिर स्कूल गुलजार हो गए हैं। तकरीबन डेढ़ साल बाद आज से 11 वीं और 12 वीं की कक्षाएं कोरोना गाइड लाइन के साथ शुरु हो गई है। कक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल के साथ पढ़ाई शुरु हो गई है। स्कूल पहुंचने से छात्रों के चेहरे खिल उठे हैं।
कोरोना संक्रमण की वजह से प्रदेश में स्कूल कॉलेज तकरीबन डेढ़ साल से बंद थे। स्कूल प्रबंधन द्वारा सीमित संख्या में ही छात्रों को बुलाया गया है। राज्य सरकार के आदेश के बाद रोटेशन में छात्रों को बुलाया जाएगा।
लंबे समय बाद स्कूल पहुंचे छात्रों का कहना है कि उन्हें स्कूल आकर काफी अच्छा लग रहा है। छात्रों का कहना है कि लंबे समय से घर पर रहने की वजह से बोर हो गए थे। ऑनलाइन पढ़ाई में उन्हें काफी परेशानी आ रही थी लेकिन आज से स्कूल में आकर काफी अच्छा अनुभव हो रहा है।
इसे भी पढ़ें ः मौसम विभाग की चेतावनी : MP में यहां अगले 2 से 3 दिनों तक भारी बारिश की आशंका, ऑरेंज अलर्ट जारी
वहीं राजधानी भोपाल में निरीक्षण करने कलेक्टर अविनाश लवानिया सुभाष स्कूल पहुंचे। उन्होंने छात्रों और शिक्षकों से बातचीत की और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने कहा कि स्कूल खुलने से बच्चों में उत्साह है, सभी ने मास्क लगाया है। सोशल डिस्टेनसिंग के साथ स्कूल खोले गए हैं। स्कूल प्रबंधन ने गंभीरता से लेते हुए सारी व्यवस्थाएं की है। पेरेंट्स की लिखित में अनुमति के बाद बच्चे स्कूल आए हैं।
इसे भी पढ़ें ः मंत्री का पीए बनकर महिला असिस्टेंट प्रोफेसर से ठगी, ट्रांसफर कराने के नाम पर ऐंठे रुपये, एक हिरासत में
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक