शब्बीर अहमद, सदफ हामिद, भोपाल। राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 24 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बना हुआ है, जिसकी वजह से प्रदेश में बारिश हो रही है। साथ ही प्रदेश में अगले 2-3 दिन तक भारी बारीश की संभावना है। बारिश के कारण कई जिलों में जलभराव और तेज बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। जिसको लेकर पहले ही गृह विभाग ने अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।

इसे भी पढ़ें : VIDEO : श्रावण मास का पहला सोमवार, घर बैठे कीजिए बाबा महाकाल की भस्मारती, श्रंगार और पूजन के दर्शन

मौसम विभाग ने ग्वालियर, चंबल संभाग, राजगढ़, नीमच, मंदसौर और टीकमगढ़ में अत्यधिक बारिश की चेतावनी है। वैज्ञानिकों के मुताबिक इन जिलों में 24 घंटे के बाद बारिश की गति धीमी होगी। नॉर्थवेस्ट एमपी में बना हुआ सिस्टम कमजोर हो गया है। 28 जुलाई के बाद बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम बनने की संभावना है। इस सिस्टम के बनने के बाद प्रदेश में फिर से भारी बारीश होने की संभावना बनी हुई है।

इसे भी पढ़ें : आबकारी मंत्री के क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 3 की मौत, 3 गंभीर, टीआई और आबकारी अधिकारी सहित 3 निलंबित, पूर्व CM ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग