नई दिल्ली. विश्व के साथ भारत में भी अब कोरोना का नया वैरिएंट ओमीक्रॉन पांव पसार रहा है. हर रोज ओमीक्रॉन के नए मामले मिल रहे हैं. कुछ दिनों की राहत के बाद अब फिर से खतरा मंडराने लगा है. खतरे को ध्यान में रखते हुए फिर से स्कूलों को बंद किया जा सकता है.

बता दें कि दिल्‍ली में कोरोना के केस लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. अगर कोरोना के केस ऐसे ही बढ़ते रहे तो स्‍कूल एक बार फिर बंद किए जा सकते हैं. प्रशासन का निर्देश है कि कोरोना पॉ‍जिटिविटी रेट यदि लगातार 2 दिनों तक 0.5% से अधिक रहता है तो कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू कर दिया जाएगा. जिसके तहत स्‍कूल-कॉलेज बंद कर दिए जाएंगे.

जानकारी के अनुसार राजधानी में कोविड-19 पॉजिटिविटी रेट शनिवार 25 दिसंबर को 0.43% दर्ज की गई. ऐसे में यदि संक्रमण के मामले काबू में नहीं आते हैं तो जल्‍दी ही स्‍कूलों पर फिर ताले लग सकते हैं.

सरकार कोरोना संक्रमण की दर, एक्टिव मरीजों की संख्या और अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या के आधार पर प्रतिबंध तय करेगी. हालांकि दिल्‍ली में कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों के लिए स्कूल कल, 27 दिसंबर 2021 से खुलने वाले थे. ऐसे में यह संशय अभी बाकी है कि जूनियर क्‍लासेज़ कल से शुरू हो पाएंगी या अभी और इंतजार करना होगा.

दिल्‍ली में पॉजिटिविटी रेट बढ़ते ही स्‍कूल के साथ-साथ अन्‍य प्रतिबंध जैसे जिम, स्‍वीमिंग पूल, थिएटर आदि भी वापस बंद हो जाएंगे.