कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ऑनलाइन ऑर्डर पर वेज की जगह नॉनवेज की डिलीवरी करना शहर के प्रतिष्ठित सिंधिया राजवंश के जीवाजी क्लब (Jiwaji Club) को महंगा पड़ गया। गंभीर लापरवाही पर उपभोक्ता फोरम ने सुनवाई करते हुए क्लब के किचन पर 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।

रिटायरमेंट के पैसे नहीं मिले, खुद की गर्दन काटीः 70 हजार के लिए 18 साल से लड़ रहा दैवेभो कर्मचारी, झाड़ियों में छिपकर गर्दन-हाथ पर 10 से ज्यादा वार किए

ग्वालियर में एक परिवार ने जोमोटो (zomoto) के जरिए शहर के जानेमाने रिहायशी जीवाजी क्लब से वेज खाना आर्डर किया। घर डिलेवर हुए खाने को परिवार ने जब खोल कर देखा तो हैरान रह गए क्योंकि उसमें लबाबदर मटर पनीर नही बल्कि चिकन करी थी। परिवार के पूरी तरह से शाकाहारी होने के चलते घर मे कई दिनों तक खाना नहीं खाया। इस गंभीर लापरवाही पर जब उपभोक्ता फोरम में इसकी याचिका दायर की गई तो फोरम ने क्लब के किचन पर 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।

सूर्या मॉल में हमलाः बदमाशों ने मॉल में तोड़फोड़ कर कर्मचारियों और लोगों से मारपीट की, घटना CCTV में कैद

आपको बता दें कि यह पूरा मामला सिंधिया राजवंश के द्वारा स्थापित किये गए जीवाजी क्लब का है। चन पर उपभोक्ता फोरम ने 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना इसलिए लगाया गया क्योंकि शहर के रहने वाले और जीवाजी क्लब के स्थायी सदस्य अधिवक्ता सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने 26 जून को मटर पनीर का आर्डर दिया था। जोमैटो द्वारा जो सर्विस की गई उसमें वेज खाने की जगह नॉन वेज खाना डिलीवर किया गया। इसकी शिकायत अधिवक्ता श्रीवास्तव ने जीवाजी क्लब में की। जीवाजी क्लब के सदस्य होने के वावजूद जीवाजी क्लब के पदाधिकारियों ने इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया। ऐसे में सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने उपभोक्ता फोरम में केस दाखिल किया। गुरुवार को हुई सुनवाई के बाद उपभोक्ता फोरम ने जीवाजी क्लब के किचन को लापरवाही मानते हुए उसपर 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाने का आदेश दिया है।

VIDEO: छात्राओं से छेड़खानी करने से रोका तो मनचलों ने युवक को लात-घूसों से पीटा, इधर जिला अस्पताल में अंदर जाने से रोका तो युवक ने महिला-पुरुष गार्ड को मारा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus