शरद पाठक, छिंदवाड़ा। जिले के अमरवाड़ा ब्लॉक के ग्राम सिंघोडी में रहने वाले युवा मूर्तिकार पवन प्रजापति ने माता रानी की एक से बढ़कर एक आकर्षक और मनमोहक दुर्गा प्रतिमाओं को बनाया है। इनकी सबसे विशेष बात यह है कि यह सभी प्रतिमाएं हंसती हुई मुद्रा में हैं। इसके माध्यम से मूर्तिकार ने लोगों को हमेशा खुश रहने का संदेश दिया है।

इन आकर्षक प्रतिमाओं को देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां पहुंच रहे हैं। विभिन्न क्षेत्रों और अनेक जिले में यहां की दुर्गा प्रतिमाएं पहुंची है। लोगों ने इन मनमोहक मातारानी की मूर्ति को विराजमान किया है।

ता

इसे भी पढ़ेः आस्था या अंधविश्वास! जंगल में प्राकृतिक स्रोत के जल से बीमारियां ठीक करने का दावा, इस सिद्ध बाबा के पास बड़ी संख्या में पहुंचते हैं ग्रामीण

सिंगोडी के इस युवा मूर्तिकार पवन प्रजापति ने बताया की कोरोना ने लोगो को जीना सिखा दिया है। हालांकि बहुत से लोग परिवार के सदस्यों के खोने के चलते मायूस दिख जाते हैं। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए मातारानी के मनमोहक हसमुख चेहरे वाली दुर्गा प्रतिमा बनाई है। जिससे लोग मूर्ति को देखकर अपने गमों को भूलकर छोटी सी जिंदगी को हंसी खुशी से बिता सकें।
इसी संदेश को देने के लिए मातारानी का मुख हंसता हुआ बनाया गया है। मनमोहक प्रतिमाओ की वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

इसे भी पढ़ेः महाकाल को अब ऑनलाइन कीजिए दानः मंदिर प्रशासन ने दान पेटी पर लगाया बारकोड, राशि की पारदर्शिता रखने समिति ने लिया निर्णय

विधायक कमलेश शाह ने दी 10 हजार की प्रोत्साहन राशि
हंसती हुई मां दुर्गा प्रतिमा को देखने के लिए अनेक लोग मूर्तिकार पवन के घर पहुंच रहे है। अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह ने भी 10000 रुपए की प्रोत्साहन राशि देते हुए पवन प्रजापति की उज्जवल भविष्य की कामना की है।

इसे भी पढ़ेः महाकाल मंदिर में गाने शूट करने पर बवालः महिला ने मांगी माफी, सोशल मीडिया से डिलीट किया वीडियो