सिरसा। साध्वियों से बलात्कार के मामले में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम 10-10 साल की दो सजा काट रहा है. वहीं आज पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के बाद सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय में सर्च ऑपरेशन चल रहा है. कड़ी सुरक्षा यहां तैनात है और करीब 5 हजार जवान तलाशी अभियान में शामिल हैं. जिसमें पुलिस, पैरा मिलट्री फोर्स की 25 कंपनियां तैनात हैं. इसके अलावा आर्मी की 2 कंपनियां भी मौजूद हैं. फायर ब्रिगेड और बम निरोधक दस्ता भी वहां मौजूद है. हाईकोर्ट के पूर्व जज ए के पवार की निगरानी में चल रहे पूरे अभियान की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई जा रही है.

अब तक की जांच में नकद, प्लास्टिक करेंसी, कंप्यूटर, हार्ड डिस्क, हिरन जैसे जंगली जानवर, बिना नंबर प्लेट वाली ब्लैक कलर की लग्जरी कार, भारी मात्रा में बिना लेबल लगी हुई दवाईयां, एक ओबी वैन मिली है.

डेरा सच्चा सौदा के अंदर जेसीबी मशीनों से संदिग्ध जगहों की भी खुदाई करवाई जा रही है. आशंका है कि यहां से नरकंकाल भी मिल सकते हैं. साथ राम रहीम की गोद ली हुई बेटी हनीप्रीत के रेडीमेड गारमेंट्स फैक्ट्री की भी तलाशी ली जा रही है. फिलहाल सिरसा में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.

डेरे की तलाशी में मदद के लिए रूड़की से एक फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है.

भक्तों से शांति की अपील

डेरा सच्चा सौदा ने समर्थकों से शांति की अपील की है और कहा है वे कानून का साथ दें.

एहतियातन कर्फ्यू लगाया गया

फिलहाल डेरा सच्चा सौदा के आसपास के इलाके में एहतियातन कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं बिना पहचान पत्र डेरा इलाके में गांव वालों को भी नहीं आने दिया जा रहा. चप्पे-चप्पे पर पुलिस का सख्त पहरा है.