शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में मतगणना की तैयारी पूरी हो चुकी है। राजधानी भोपाल में कल सुबह 8 बजे विधानसभा चुनाव में प्राप्त मतों की गिनती होगी। इसी कड़ी में मतगणना को लेकर भोपाल जिले में धारा 144 लगा दी गई है। इस आशय का आदेश कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी ने जारी किया है।

आदेश के तहत बिना परमिशन के चुनाव परिणाम के बाद विजयी जुलूस नहीं निकाला जा सकेगा। मतगणना स्थल के आसपास धारा 144 प्रभावशील रहेगी। 5 से अधिक लोग एक जगह खड़े नहीं रह पाएंगे। नियम का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जीत के बाद जुलूस निकालने के लिए विजयी उम्मीदवारो को अनुमित लेना पड़ेगी। विजयी जुलूस पर भी निगरानी रखी जाएगी।

Read more- एक्जिट पोल से मुझे कोई मतलब नहींः कमलनाथ बोले- कल लंच टाइम में चर्चा करेंगे, आज कुछ कहने की आवश्यकता नहीं

Read more- मतगणना के पहले MP में सियासतः पूर्व मंत्री बोले- विधायक खरीदने बीजेपी ने राशि बढ़ा दी, BJP MLA रामेश्वर ने कहा- कांग्रेस नेताओं के मन के अंदर पाप

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus