जम्मू। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में चार आतंकियों को मार गिराया है. आतंकियों के बीच मुठभेड़ शोपियां के मनिहाल में हुई. जिसमें जवानों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया. वहीं मुठभेड में एक जवान घायल हो गया. बताया जा रहा है कि मारे गए आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे. दो और आतंकियों के घिरे होने की आशंका जताई गई है.

दरअसल, पिछले सप्ताह शोपियां के रावलपोरा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में आतंकी जैश कमांडर सज्जाद अफगानी को मार गिराया था. तलाशी के दौरान जैश कमांडर के पास से चीन निर्मित स्टील की 36 गोलियां मिली. इससे सुरक्षाबलों के कान खड़े हो गए.

इसे भी पढ़े- छग: 10वीं-12वीं बोर्ड की ऑफलाइन होगी परीक्षा, इन छात्रों को मिलेगा जनरल प्रमोशन

इसके बाद सुरक्षा बलों ने अपने बंगरों, वाहनों और जवानों की बुलेट प्रूफिंग क्षमता को और मजबूत किया है. स्टील की यह गोलियां सामान्य बुलेफ प्रूफ वाहनों और जवानों की बुलेट प्रूफ जैकेट को भेदने की क्षमता रखती हैं.

इसे भी पढ़े- रोड सेफ्टी: इंडिया लीजेंड्स का वर्ल्ड सीरीज पर कब्जा, श्रीलंका को 14 रन से दी मात

हाल ही में जैश कमांडर सज्जाद अफगानी के पास से मिले कारतूस जिसे आर्मर पियर्सिंग (एपी) कहा जाता है, कठोर स्टील या टंगस्टन कार्बाइड से निर्मित पाये गए हैं.

इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

देखिए वीडियो-