जम्मू-कश्मीर। बांदीपोरा में आज सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में 2 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है. हालांकि इंडियन एयरफोर्स गरुड़ के 2 कमांडो भी शहीद हो गए.
बता दें कि वायुसेना के कमांडोज इंडियन आर्मी के साथ प्रशिक्षण ले रहे हैं. इस प्रशिक्षण में आतंकियों से निपटने के तरीके सिखाए जा रहे हैं. आज भी एयरफोर्स और आर्मी की संयुक्त टीम ने हाजिन इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. इन्हें सूचना मिली थी कि यहां कुछ आतंकी छिपे हो सकते हैं.
सर्च ऑपरेशन के दौरान ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. आतंकियों ने जवानों पर ग्रेनेड दागे और फिर फायरिंग शुरू की. जिसके बाद भारतीय जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की. इसमें उन्होंने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया.
बताया जा रहा है कि मारे गए आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के हैं. इनमें से एक आतंकी का नाम अली भाई है, जो पाकिस्तान का नागरिक है. वहीं दूसरा आतंकी नसुरुल्लाह स्थानीय निवासी था.
अभी इलाके में और आतंकियों के छिपे होने की खबर मिल रही है. भारतीय सेना भी सर्चिंग में जुटी हुई है.