सदफ हामिद, भोपाल। कोरोना के बीच ईद-उल-अजहा (बकरा ईद) का त्यौहार कल यानि की 21 जुलाई को मनाया जाएगा। इसको लेकर शहर में तैयारी भी पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा के मद्देनजर कल भोपाल शहर में भी चौक चौराहों पर करीब एक हजार पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। लेकिन इस बार ईद का नजारा अलग रहेगा। लोग ईदगाह स्थल पर जाकर नमाज की अदाएगी नहीं कर सकेंगे। ईदगाह में सिर्फ 6 लोग ही नामज़ अदा करेंगे। बाकी लोग अपने मोहल्ले की मस्जिदों में सुबह 6.10 मिनट पर कोरोना प्रोटोकॉल के साथ नमाज पढ़ सकेंगे।
इसे भी पढ़ें ः 9 बच्चे वाले BJP विधायक बोले- बच्चे भगवान की देन, नियंत्रण इंसान के बस में नहीं, ज्यादा हो जाए तो सरकार समझे
शहर काजी की अपील
शहरकाजी मुश्ताक अली नदवी ने लोगों से बयान जारी कर ईद के मौके पर कोविड गाईडलाइन का पालन करने की अपील की है। साथ ही लोगों से गुजारिश की सभी लोग प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करें।
इसे भी पढ़ें ः NHM का बड़ा अधिकारी 3 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, रकम लेने बुलाया था रेलवे स्टेशन
कोविड प्रोटोकॉल के साथ मनाएं त्यौहार
भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने भी लोगों को ईद की बधाई देते हुए। सभी से कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की।
इसे भी पढ़ें ः VIDEO : प्रभारी मंत्री सिविल सर्जन पर बिफरे, बोले – 21 बार जेल गया हूं…, कांग्रेस बोली- मंत्रियों से डर लगने लगा है
क्यों मनाया जाता है बकरीद का त्यौहार…?
ईद-उल-अजहा का त्यौहार अल्लाह के हुक्म पर पैगंबर हजरत इब्राहीम अलेहिस्सलाम ने अपने बेटे हजरत इस्माईल अलेहिस्ससलाम की कुर्बानी देने की याद में मनाया जाता है।