मुकेश मिश्रा, अशोकनगर। अपने कामों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहने वाले ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस दफा मंत्री जी ऐसा कुछ कह गए कि उनका वीडियो वायरल होने लगा है। जिला अस्पताल के दौरे पर पहुंचे ऊर्जा मंत्री ने सिविल सर्जन को चेतावनी दे डाली और कहा कि ’21 बार जेल गया हूं।
प्रभारी मंत्री बनने के बाद प्रद्युम्न सिंह तोमर सोमवार को जब पहली बार अशोक नगर पहुंचे तो जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंच गए। तोमर ने पूरे अस्पताल का दौरा किया, सभी वार्डों में गए। इस दौरान उन्हें कई खामियां नजर आई। मंत्री जी ने अस्पताल में मौजूद दवाईयों के बारे में सिविल सर्जन और स्टाफ से पूछताछ की। अस्पताल की व्यवस्था देखी। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ एसएस त्रिवेदी से उन्होंने जानकारी मांगी लेकिन सिविल सर्जन जब बातों को घुमाने लगे तो उन्होंने चेतावनी दे डाली औऱ कहा, “ये सीएमएचओ नहीं बताएगा, हॉस्पिटल आपके अंडर में है.. डॉक्टर भगवान की तरह हैं.. दुबारा इन बातों को नहीं सुनूंगा मैं..”
आखरी में जब वे आईसीयू गए तो वहां मिली खामियां देखकर मंत्री जी भड़क गए और सिविल सर्जन को माला पहनाया और हाथ जोड़ते हुए कहा, मैं ये सब जानता हूं.. 21 बार जेल गया हूं। इसलिए मेरा अनुरोध है आप से.. व्यक्ति के लिए ये रुम आईसीयू लगना चाहिए। आईसीयू मतलब आईसीयू होता है बस।
वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने इस पर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने एक और वीडियो ट्विटर शेयर किया है, जिसमें भी मंत्री 21 बार जेल जाने की बात कह रहे हैं। सलूजा ने ट्वीट कर कहा कि मंत्री अब कोरोना योद्धा डॉक्टरों को भी खुलेआम धमकाने लगे हैं। सलूजा ने ट्वीट कर कहा, “शिवराज जी के मंत्रियो से डर लगता है…? वो तो इस कोरोना महामारी में अब कोरोना योद्धा डॉक्टर्स को भी खुलेआम धमका रहे है कि याद रखना “ मै 21 बार जेल गया हूँ “ …..?”