चंडीगढ़। लोकसभा चुनाव के पहले पंजाब की राजनीति में खासा बदलाव नजर आ रहा है। कई पार्टी के दिग्गज अपनी पार्टी का साथ छोड़ कर भाजपा का साथ थाम रहे हैं, हाल ही में पार्टी में शामिल हुए कुछ नेताओं को खास सुरक्षा देने का फैसला लेने पर भी विचार कर रहे हैं, इसमें सुशील कुमार रिंकू और शीतल अंगुराल का नाम शामिल है।

केंद्र ने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए पंजाब के नेताओं सुशील कुमार रिंकू और शीतल अंगुराल को ‘वाई’ श्रेणी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) सुरक्षा देने का फैसला किया है।

भाजपा में शामिल होने के बाद रिकू को जालंधर से चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया है। बीजेपी में शामिल होते ही रिंकू की सुरक्षा में आप ने कमी कर दी थी, यही कारण है की अब उनकी सुरक्षा बढ़ने की बात कही जा रही है। रिंकू ने दावा किया है की वह चुनाव जीत कर जालंधर में सभी विकास कार्य पूरा करने की बात कही है।