पुरुषोत्तम पात्रा. गरियाबंद. मैनपुर के छैलडोंगरी में आयोजित समाधान शिविर में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल पहुँचे हुए थे. मंत्री बृजमोहन अग्रवाल बारी-बारी से विभागीय कामकाजों की समीक्षा कर रहे थे. इस दौरान मितानिनों की शिकायत सामने आई कि उनके दवा पेटी में महीनेभर से कोई दवा नहीं है. इस बात पर मंत्री ने सीएमएचओ अरुण रात्रे से मंच के सामने बुलाकर जवाब माँगा.
अधिकारी ने मामले की सफाई देते हुए जैसे ही कहा- एक्चुअली…. इतना कहते ही मंत्री बृजमोहन अग्रवाल जमकर भड़क गये. मंत्री ने मंच से ही अधिकारी को सस्पेंड देने तक की नसीहत दे डाली. साथ ही मंत्री ने कलेक्टर श्याम धावड़े को इस संबंध में तत्काल मॉनिटरिंग करने कहा. मंत्री अग्रवाल ने कहा कि गर्मी के समय में बीमारी की तीव्रता होती है. मितानिनों के दवा पेटी में कभी भी दवा ख़त्म नहीं होना चाहिए. मितानिनों का पेटी दवा से हमेशा भरा होना चाहिए. मंत्री की ये सख्त मिजाज देख शिविर में उपस्थित लोग जमकर ताली बजाने लगे.
देखिये एक्सक्लूसिव वीडियो..[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=2CU1IFHTVck[/embedyt]