रायपुर.भारत माता चौक के पास चेकिंग में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. एक इनोवा गाड़ी से 46 लाख 50 हजार रुपए जब्त किया है. गाड़ी में दो युवक सवार थे. दोनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. कार बिलासपुर की बताई जा रही है. रायपुर पुलिस ने बिलासपुर पुलिस से भी संपर्क साधा है. ज्यादा रकम होने पर पुलिस ने इसकी सूचना इनकम टैक्स विभाग को भी दी गई. सूचना पर इनकम टैक्स विभाग भी पहुंच गई.

शुक्रवार रात को पुलिस भारत माता चौक पर तलाशी अभियान चला रही थी. पुलिस ने एक इनोवा गाड़ी को रोक कर चेकिंग की. इस दौरान इनोवा से साढ़े 46 लाख रुपए नकद बरामद किया गया. इस संबंध में इनोवा में सवार मुकेश सिंह से पूछताछ की गई. युवक मुकेश पहले नकदी किसी व्यापारी का होना बताया.

इस पर पुलिस ने उससे कागजात दिखाने के लिए कहा तो युवक दिखा नहीं पाया. सही जवाब नहीं मिलने पर पुलिस को शक हुआ. इसके बाद पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग को सूचना दी गई. नकदी के संबंध में अभी जांच चल रही है. पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है, लेकिन आचार संहिता के बात पुलिस को इतनी बड़ी रकम मिली है.

कार में सवार दोनों युवक रुपए के संबंध में सही जानकारी नहीं दे सका. पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है. कार चलाने वाला युवक मुंगेली का रहने वाला है, वहीं दूसरा युवक रायपुर कचना का रहने वाला है. कचना निवासी युवक खुद को रोलिंग मिल का मैनेजर बताया. पुलिस और आईटी की टीम उसे लेकर कचना स्थित उसके घर लेकर गई.

पुलिस पूछताछ में मुकेश ने बताया किया वो टीएमटी के वर्कर है और मार्केट से रुपए की वसूसी कर अपने घर जा रहा था. मुकेश ने बताया कि सुबह यह नकद टीएमटी के ऑफिस में जमा करे देता है. इस मामले पर सीटी एएसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि एक दिन में 10 लाख रुपए तक ही ट्रांजेक्शन होता है. ये तो 46 लाख  50 हजार रुपए का मामला है. इतने रुपए के संबंध दोनों युवक सही जानकारी नहीं दे पाया. पुलिस और इनकम टैक्स भी कचना स्थित उसके घर भी गई थी, फिलहाल इनकम टैक्स विभाग की टीम जांच कर रही है.

देखिये वीडियो-

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=S4fRJRXvPNA[/embedyt]