अजय गुप्ता,कोरिया. यहां एक ऐसा मामला सामने आया है,जिसकी कल्पना आप सपने में भी नहीं कर सकते. दरअसल इस जिले में स्वास्थ्य सेवा किस तरह बदहाल है. ये आप जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे. दरअसल जिला अस्पताल में भर्ती एक मरीज जिसकी परिजनों को कोई पता नहीं है. कहने को ते इस अस्पताल में इस मरीज का इलाज चल रहा है. लेकिन ये इलाज भगवान भरोसे ही है. आलम ये है कि अब इस मरीज के शरीर में चिटियां चल रही हैं.

विधायक ने लगाई थी फटकार…

हैरान यहीं खत्म नहीं होती. बता दें कि इस लावारिस मरीज को क्षेत्र के विधायक  श्यामबिहारी जायसवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनेन्द्रगढ़ के बाहर लावारिस हालत में पडा देखा था. इसके बाद विधायक ने डॉक्टरों को कड़ी फटकार लगाई थी. विधायक के फटकार के बाद मरीज को भर्ती तो कर लिया गया,लेकिन उसकी हालत देख कर अब हर कोई हैरान है कि अस्पताल में ऐसा कैसा हो सकता है कि किसी मरीज के ऊपर चिटिंयां रेंगने  लग जाएं. लेकिन ये हकीकत है.

लावारिसों के इलाज के लिए व्यवस्था नहीं..

बात यहीं खत्म नहीं होती जह हमने इस मामले में  अस्पताल के डॉ.सुनील गुप्ता से बातचीत की तो उनका कहना था कि हमारे अस्पताल में लावारिस लोगों के उपचार की कोई व्यवस्था नहीं है. ये जानकार हम भी हैरान रह गए हैं. ऐसे में ये कहना ठीक ही होगा कि अब बैकुण्ठपुर जिला अस्पताल का कोई वारिस नहीं है यह अस्पताल ही खुद लावारिस है.

बता दें कि मरीज के पूरे शरीर में जगह जगह चीटिंया चलने लगी हैं. लल्लूराम ने फिर इस बारे में एक अधिकारी से बात करना चाहा तो उन्होंने बतााया कि जिला अस्पताल में कोई स्वीपर नहीं है इस लावारिस मरीज का हम कुछ नहीं कर सकते. आपको बता दें कि प्रदेश के खेल एवं श्रम मंत्री इसी जिले से विधायक हैं औऱ सरकारी डॉक्टरों की इस तरह की लापरवाही उनकी मनमानी बताने के लिए काफी है.