गरियाबंद। देवभोग दौरे पर आए जिला सीईओ संदीप अग्रवाल सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पुहंचे थे, लेकिन मुख्यालय के हायर सेकंडरी स्कूल का निरिक्षण करने पहुंच गए. स्कूल की स्थिति देखकर CEO का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. हायर सेकेंडरी स्कूल में फैली अव्यवस्था और शौचालय की गंदगी देखकर CEO प्रिंसिपल और बीईओ पर बिफर उठे. उन्हें नसीहत देते हुए कहा कि इस व्यवस्था को सुधारने के लिए जल्द प्रपोजल बनाएं, फंड की व्यवस्था करते हैं.
इसे भी पढे़ं : CG प्रधान आरक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत, एक सप्ताह पहले ही हुआ था प्रमोशन
दरअसल, हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी के 546 छात्र एक ही कैंपस में पढ़ाई करते हैं. सीईओ जब कैंपस पहुंचे तो बरामदे और कमरों में गंदगी फैली दिखी, स्टाफ का सिटिंग अरेंजमेंट हो या उपयोगी सामग्री रखने का स्थान व्यवस्थित नहीं मिली. स्कूल के अधिकांश कमरे जर्जर नजर आए. जहां स्टाफ और तीन क्लास लगती हैं.
इसे भी पढे़ं : 8वीं पास शातिर बनाता था पढ़े लिखों को शिकार, ऑनलाइन ठगी के मास्टर माइंड सहित 4 गिरफ्तार …
जब शौचालय पर नजर पड़ी तो सीईओ संदीप अग्रवाल का गुस्सा सातवें आसमान पर था. पसरी गन्दगी को देखकर सीईओ को कहना पड़ा कि यह स्थान कोई अस्तबल नहीं है, यंहा देश के भविष्य पढ़ने और गढ़ने आते हैं. CEO ने प्रिंसपल नेपाल यदु को जमकर फटकार लगाई. बीईओ पर भी नाराजगी जाहिर की.
इसके अलावा ब्लॉक मुख्यालय में मौजूद स्कूल की दुर्दशा पर अफ़सोस जाहिर करते दिखे. सीईओ ने छात्रों की संख्या के अनुपात शौचालय को नाकाफी बताते हुए नए शौचालय के लिए जिला पंचायत प्रस्ताव भेजने कहा. जर्जर भवन पर भी चिंता जाहिर करते हुए इसकी दुर्दशा से कलेक्टर को अवगत कराकर उचित कदम उठाने की बात भी कही है.
सीईओ सन्दीप अग्रवाल ने कहा कि स्वास्थ्यगत कारणों को ध्यान में रखते हुए सभी स्कूलों को शौचालय साफ सुथरा रखने कहा जा रहा है. फंड की व्यवस्था कर इस स्कूल में शौचालय जल्द बनाया जाएगा. BEO को प्रॉपर मॉनिटरिंग के निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढे़ं : कवर्धा विवाद : एफआईआर में भाजपा सांसद और पूर्व सांसद के साथ जोड़े 14 नाम…
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक