नीरज काकोटिया,बालाघाट। जिले के उकवा उत्तर सामान्य वन परिक्षेत्र अंतर्गत उकवा मॉयल कालोनी में रहने वाली महिला कर्मचारी के घर और सोनपुरी में अलग-अलग जहरीले नाग प्रजाति के दो सांप का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया।

उकवा माइंस कॉलोनी में रहने वाली महिला कर्मचारी के घर रात में नाग सांप निकलने से दहशत का माहौल बन गया था। इसकी सूचना पर वन परिक्षेत्र उत्तर उकवा सामान्य के वनरक्षक सचिन पदमे, ललित मेश्राम व अख्तर खान पहुंचे और उन्होंने जहरीले सांप का रेस्क्यू किया। इस नाग सांप का रेस्क्यू हुआ ही था कि निकट के गांव सोनपुरी में रहने वाले एक ग्रामीण के यहां भी इसी तरह के नाग प्रजाति का सांप होने की सूचना वन विभाग को मिली। सूचना पर तीनों वनरक्षक द्वारा पहुंचकर सांप का रेस्क्यू किया गया और इसके पश्चात इन दोनों नाग साप को जंगल में सकुशल छोड़ दिया गया।

खास बात यह कि नाग प्रजाति के इतनी लंबाई वाले सांप को पहली बार इस क्षेत्र में देखा गया। पहली बार इतने लंबे सांप का रेस्क्यू किया गया। जहरीले सांप का रेस्क्यू करना काफी चुनौती और खतरों से भरा रहता है। तीनों कर्मचारियों ने आवश्यक संसाधनों के अभाव के बाद सकुशल रेस्क्यू किया है। अमूमन 3 से 4 फीट लंबे नाग सांप देखा जाता है लेकिन यहां पर 5 फीट से अधिक लंबाई का यह नाग प्रजाति का सांप काफी बड़ा था।

हादसा या आत्महत्या: ट्रेन की चपेट में आने से 3 युवकों की मौत, जांच में जुटी पुलिस, इधर किराए के कमरे में मिली ‘वनरक्षक’ की खून से लथपथ लाश

टी-20 मैच के टिकट ब्लैक करते 2 गिरफ्तार: 5 हजार में एक टिकट बेचते थे आरोपी, इस तरह पकड़ी पुलिस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus