पूरे राजस्थान में लेडी सिंघम (Lady Singham) के नाम से मशहूर एक महिला पुलिस अधिकारी की आज शादी थी. मायके से लेकर ससुराल तक मंगल गीत गाए जाने थे, लेकिन जिस दुल्हन को गले में वरमाला और मंगलसूत्र पहनना था वह हाथ में हथकड़ी लगने के डर से फरार चल रही है. ये लेडी सिंघम कोई और नहीं बल्कि एसएचओ सीमा जाखड़ (SHO Seema Jakhar) है.
लेडी इंस्पेक्टर (Lady Inspector) सीमा जाखड़ (Seema Jakhar) के फरार होने के पीछे की वजह की बात करें तो उसे पुलिस विभाग ने बर्खास्त कर दिया है. सीमा जाखड़ ने करीब 15 दिन पहले सिरोही जिले के बरलूट थानाप्रभारी के पद पर रहते हुये में गिरफ्त में आये डोडा पोस्त तस्कर को 10 लाख रुपये की रिश्वत (Bribe) लेकर फरार करा दिया था. इससे पहले इस मामले में सीमा जाखड़ के साथ इस मामले में लिप्त पाये गये तीन कांस्टेबलों को भी बर्खास्त कर दिया गया है. सीमा जाखड़ की बर्खास्तगी के बाद यह मामला सोशल मीडिया (Social Media) में भी चर्चा में आ गया.
घरों में खुशी का माहौल
सीमा जाखड़ के खिलाफ भले ही विभागीय कार्रवाई हुई है, पर उसके घर और होने वाले ससुराल में खुशी का माहौल है. मेहमानों का आना शुरू हो गया है. आज 28 नवंबर को जोधपुर के मंडोर में उनकी शादी थी. बता दें कि दूल्हा सुखराम कालीराणा जोधपुर के भोपालगढ़ का रहने वाला है. सीमा जाखड़ जोधपुर के विद्यानगर की रहने वाली है.
शादी के लिए खरीदे थे महंगे कपड़े
सीमा जाखड़ ने अपनी शादी के लिए बेहद महंगे और डिजाइनर कपड़ों की खरीदारी काफी पहले कर ली थी. वह अपनी शादी को यादगार बनाना चाहती थी. शादी के लिए महंगे गार्डन और होटल की बुकिंग भी हो गई थी. सस्पेंड लेडी इंस्पेक्टर के होने वाले पति कोचिंग चलाते हैं.
seema jakhar policeजाने क्या है ये पूरा मामला?
सिरोही के बरलूट थाने की एसएचओ सीमा जाखड़ को डोडा तस्करों से सांठगांठ के मामले में सस्पेंड किया गया था. आरोप है कि महिला इंस्पेक्टर ने पद पर रहते हुए कुछ दिन पहले गिरफ्त में आए डोडा पोस्त तस्कर को 10 लाख रुपए की रिश्वत लेकर फरार करा दिया था. इतना ही नहीं, थाने की जीप छोड़कर अपनी पर्सनल बलेनो कार से बदमाशों के भागने में मदद की.
पुलिस विभाग की जांच में सामने आया कि सीमा जाखड़ ने तस्करों के साथ पूरी डील वॉट्सऐप कॉल पर की थी. अधिकारियों ने उनको आरोपियों को पकड़ने के लिए भेजा था, लेकिन मैडम ने कार्रवाई करने की बजाय बाड़मेर में बैठे तस्करों के सरगना से संपर्क कर 10 लाख रुपए में डील कर ली फिर पूरा खेल ही पलट दिया. हालांकि विभाग के सीनियर अधिकारी इस पर नजर बनाए हुए थे. सिरोही एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बरलूट एसएचओ सीमा जाखड़ पर एक्शन लेते हुए उन्हें पुलिस की नौकरी से ही बर्खास्त कर दिया.
सुशांत सिंह राजपूत की अंतिम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा…
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक