एक्टर सोहेल खान (Sohail Khan) की एक्स वाइफ सीमा सजदेह (Seema Sajdeh) साल 2022 में तलाक के बाद से सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस बार वो तलाक के लिए नहीं बल्की अपनी डेटिंग को लेकर छाई हुई हैं. फेबुसल लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स के तीसरे सीजन में सीमा ने खुलासा किया था कि वो बिजनेसमैन विक्रम आहूजा (Vikram Ahuja) को डेट कर रही हैं. दोनों की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसपर मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने रिएक्ट किया है.

बता दें कि सीमा सजदेह (Seema Sajdeh) ने शो में खुलासा किया था कि सोहेल खान (Sohail Khan) से शादी से पहले उनकी विक्रम से सगाई हुई थी. अब तलाक के बाद दोनों फिर साथ आ गए हैं. हाल ही में सीमा और विक्रम साथ में आदर जैन और अलेखा आडवाणी की शादी में गए थे. शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

मलाइका अरोड़ा ने किया रिएक्ट

वायरल वीडियो में सीमा सजदेह (Seema Sajdeh) पैपराजी के लिए पोज कर रही हैं वहीं विक्रम साइड में शांति से खड़े होकर उन्हें देख रहे हैं. विक्रम और सीमा के इस मूमेंट की वीडियो खूब वायरल हो रही है. इस वायरल वीडियो पर मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने रिएक्ट किया है. उन्होंने हार्ट इमोजी पोस्ट की हैं.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

अपने शो में सीमा सजदेह (Seema Sajdeh) ने बताया कि वह विक्रम से फिर से मिल गई हैं और कहा- ‘वह मुझे किसी और की तरह नहीं जानता. अगर शहर में कोई हमें जानता है, तो वे सभी सीमा और विक्रम की कहानी जानते हैं. विक्रम वो हैं जिससे मेरी सगाई सोहेल से मिलने से पहले हुई थी और अब हम साथ हैं. जीवन एक चक्र में आ गया है. यह अद्भुत लगता है. मैंने वास्तव में ऐसा होने की उम्मीद नहीं की थी और मैं उन लड़कियों को यह बताने के लिए इंतजार नहीं कर सकती जिन्हें मैं बेहद प्यार करती हूं. मेरा मतलब है, हे भगवान! क्या वो अपनी कुर्सियों से गिरने वाली हैं? और फिर से, मैं एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट हूं.