शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के मुंगावली गांव में बोरवेल में गिरे ढाई साल की बच्ची सृष्टि को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बोरवेल के बराबर में 7 फीट की दूरी पर गड्ढा खोदा जा रहा है. 300 फीट के बोरवेल में 30 फीट पर मासूम फंसी हुई है. अब तक 10 फीट के करीब गड्ढा खोदा गया है. बोरवेल के पैरलल 30 फीट गड्ढा खोदने के बाद सुरंग बनाई जाएगी. पथरीली जमीन होने के कारण रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है. जिस खेत में मासूम गिरी, वो उसके चाचा का है. खेत से मासूम सृष्टि कुशवाहा का घर लगा हुआ है. खेलने के दौरान वो खुले बोरवेल में गिर गई.
दर्दनाक हादसे की कहानी सृष्टि के मां की जुबानी
मासूम सृष्टि की मां का कहना है कि सूखे बोरवेल पर टूटा हुआ टब रखा हुआ था. टब पर बैठकर सृष्टि खेल रही थी. टब पर बैठा देख मासूम के पास दौड़ लगाकर पहुंची, लेकिन जब तक पहुंचती वो बोरवेल में गिर गई. बहुत बचाने का प्रयास किया, लेकिन अपनी बच्ची को बाहर नहीं निकाल पाई. वो 2 साल की है, उसे क्या मालूम वो कहाँ बैठी थी. 2 से 3 महीने पहले बोरवेल खोदा गया था. पानी नहीं आने पर खुला छोड़ा दिया गया. बोरवेल हमारा नहीं है, उसके चाचा का है. आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होना चाहिए. आज मेरी बच्ची कल और दूसरे की बच्ची हादसे के शिकार हो सकती है. आरोपियों पर कार्रवाई होना चाहिए.
जानकारी के अनुसार सीहोर जिला मुख्यालय के मंडी थाना क्षेत्र के आने वाले ग्राम मुंगावली में ढाई साल की बच्ची सृष्टि कुशवाहा बोरवेल में गिर गई है. मामले की सूचना मिलने के बाद प्रशासन की टीम और रेस्क्यू अमला घटना स्थल पहुंच पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चला रहे हैं. सीहोर कलेक्टर और एसपी भी मौके पर मौजूद हैं.
सीएम शिवराज ने लिया संज्ञान
मुख्यमंत्री चौहान ने सीहोर में बच्ची के बोरवेल में गिरने की घटना का संज्ञान लिया है. प्रशासन को निर्देश दिए है कि बच्ची को निकालने के समुचित प्रयास करे. प्रशासन घटना स्थल पर है और बच्ची को निकालने के काम में जुटा हुआ है. मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी सीहोर जिला प्रशासन से संपर्क में है.
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा है कि सीहोर के ग्राम मुंगावली में मासूम बेटी के बोरवेल में गिरने की दुखद सूचना प्राप्त हुई, एसडीआरएफ की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुँच गई और बेटी को बोरवेल से निकालने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी है. मैंने स्थानीय प्रशासन को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये हैं. मैं भी सतत प्रशासन के संपर्क में हूँ. रेस्क्यू टीम बच्ची को सुरक्षित बचाने के लिए प्रयासरत है. बिटिया की कुशलता की प्रार्थना करता हूँ.
बता दें कि प्रदेश में बोरवेल में बच्चों की गिरने की घटना को देखते हुए सीहोर जिला प्रशासन ने अभियान चलाया था और खुले हुए बोरवेल के मालिकों से स्पष्ट कहा था कि खुला बोर नहीं मिलना चाहिए. लेकिन इसके बाद भी ऐसी घटना सामने आ गई है, जो अपने आप में चिंताजनक है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक