रायपुर। गाँधी जयंती के मौके पर राजभवन में पहली महाविद्यालयीन छात्रों के संगोष्ठी का आयोजन हुआ. इस आयोजन में गाँधी की प्रासंगिकता पर खुलकर बातचीत हुई. छात्रों के साथ बातचीत करने के लिए स्वयं राज्यपाल उपस्थित रहीं. राज्यपाल ने विद्यार्थियों से गाँधी के कार्यों और आदर्शों पर चर्चा की. छात्रों ने अपने विचार राज्यपाल के समक्ष रखे.

स्वच्छ भारत, खुले शौच मुक्त, पर्यावरण, जल संरक्षण सहित विभिन्न विषयों पर छात्रों ने अपनी बात कही. वहीं राज्यपाल ने भी संवाद के माध्यम तमाम विषयों पर के बारे में भविष्य की कार्ययोजना का राय जानी. वहीं इस मौके पर गाँधी के विचारों पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया.