पंजाब. शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री जत्थेदार रणधीर सिंह चीमा का मंगलवार को निधन हो गया. उन्होंने 97 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली. वह पिछले कई दिनों से अस्वस्थ थे.

बता दें कि जत्थेदार चीमा लंबे समय से पंजाब की राजनीति में सक्रिय थे और राज्य सरकार में तीन बार कैबिनेट मंत्री रह चुके थे. उनके निधन से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है.

Also Read This: आखिर पकड़ा गया भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर हुए ग्रेनेड हमले का आरोपी

चीमा ने सक्रिय राजनीति के दौरान कई ऐसे कार्य किए, जिन्हें आज भी स्मरण किया जाता है. उन्हें विशेष रूप से पंजाब के सड़क निर्माण कार्यों के लिए याद किया जाता है. उनके कार्यकाल में पंजाब में सड़क ढांचे का काफी विकास हुआ, जिससे लोग आज भी उन्हें सम्मानपूर्वक याद करते हैं.

स्वर्गीय चीमा का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव करीमपुरा में किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि वह पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के करीबी सहयोगी थे और वर्ष 1965 से लगातार शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के सदस्य भी रहे.

उनके निधन को अकाली दल के लिए एक बड़ी क्षति माना जा रहा है. पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने इस दुखद घड़ी में अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है. कई राजनेताओं ने उनके निवास पर जाकर परिवार को सांत्वना दी.

Also Read This: राम रहीम को जेल लेने पहुंची हनिप्रीत, फिर से मिला पैरोल