रायपुर. 22 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक NCC के संभाग शिविर में शामिल कैडर्स को सुन्दरराज पी., पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर द्वारा संबोधित किया गया. बस्तर संभाग की कृषि महाविद्यालय कुम्हारावण्ड-जगदलपुर, शासकीय पी.जी. महाविद्यालय जगदलपुर और नारायणपुर स्नातक महाविद्यालय के कुल-170 सीनीयर NCC कैडर्स के “B” और “C” सर्टिफिकेट परीक्षा हेतु विशेष शिविर शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय कुम्हारावण्ड, जगदलपुर में आयोजित की जा रही है. उक्त शिविर में भाग ले रहे NCC छात्रा-छात्राओं को परेड, चांदमारी, यातायात नियम, आपदा प्रबंधन जैसी महत्वपूर्ण विषयों में प्रशिक्षण दी जाती है.
इसे भी पढ़ें – ICC टी20 विश्व कप : श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा मुकाबला, अपना पहला मैच जीतकर आ रही हैं दोनों टीमें …
पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर सुन्दरराज पी. द्वारा आज शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय कुम्हारावण्ड, जगदलपुर परिसर में NCC कैडर्स को संबोधित करते हुए उन्हें देश की सेवा में समर्पित होकर कार्य करने हेतु आव्हान किया गया. बस्तर क्षेत्र की शांति और विकास कार्य हेतु समाज के प्रत्येक नागरिक का भागीदारी अनिवार्य होगा, इस दिशा में वनांचल क्षेत्र के युवा और युवतियों की भूमिका विशेष तौर पर होगी. पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर सुन्दरराज पी. द्वारा उपस्थिति सभी NCC कैडर्स को स्वच्छ और सकारात्मक व्यक्तित्व निर्माण के संबंध में मार्गदर्शन देते हुए उन सब के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई.
इसे भी पढ़ें – ड्रग्स केस : अगर आज भी नहीं मिली जमानत, तो आर्यन खान को 15 नवंबर तक खानी पड़ेगी जेल की हवा, जानिए वजह …
कार्यक्रम के दौरान NCC की 9वीं वाहिनी समन्वयक कर्नल अजय दवान और अन्य अधिकारीगण के साथ में शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय कुम्हारावण्ड, जगदलपुर के अध्यापकगण उपस्थित रहे.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक