रेणु अग्रवाल, धार। जिले के सागौर थाना क्षेत्र के ग्राम गुलवा से धरावरा रोड पर युवक की बेरहमी से हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सड़क किनारे अज्ञात युवक का खून से लथपथ शव देखकर राहगीरों ने चौकी दिग्ठान व सागौर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी।

चेहरा इतना विकृत हो गया कि पहचान पाना मुश्किल

सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि युवक का सिर बुरी तरीके से पत्थरों से कुचला हुआ था। युवक का चेहरा और सिर इतना कुचल दिया गया था कि चेहरा विकृत हो गया और पहचान पाना मुश्किल हो रहा था।मौके पर पड़े खून के निशान और पत्थर घटना को नृशंस हत्या की ओर संकेत दे रहे थे। मृतक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। मृतक के हाथ पर अंग्रेजी अक्षर ‘SB’ का टैटू बना हुआ है। इसी टैटू के आधार पर पुलिस शिनाख्ती में जुटी है।

सुपरफास्ट ट्रेन के इंजन में लगी आग: धुआं उठता देख मचा हड़कंप, रेलवे कर्मचारियों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

लापता व्यक्तियों की सूची से पहचान की कोशिश

सागौर थाना प्रभारी प्रकाश सरोदे ने बताया कि मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पीथमपुर भेज दिया है। मामले की जांच हर एंगल से जारी है। पुलिस आसपास के गांवों, लापता व्यक्तियों की सूची और मोबाइल सर्विलांस के माध्यम से युवक की पहचान की कोशिश में जुटी हुई है। फिलहाल मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही स्पष्ट हो पाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H