रांची. दिल्ली के बुराड़ी में सामूहिक आत्महत्या कांड की तर्ज पर यहां भी एक सनसनीखेज मामला सामने आया है.शहर के कांके थाना इलाके के बोड़या में. एक परिवार के 7 लोगों ने एक साथ आत्महत्या कर ली. कोल्ड स्टोरेज के समीप दीपक झा परिवार के सात सदस्यों ने आत्महत्या कर ली. दीपक मेडिसिन कंपनी में कार्यरत थे. जबकि दीपक के पिता रेलवे में कार्यरत थे. किराए के मकान में रहते थे. मकान मालिक ने सुबह इनकी लाश देखी और इसकी जानकारी पुलिस को दी. आत्महत्या करने वालों में दीपक झा, उनकी पत्नी सोनी देवी, भाई रूपेश झा, माता, पिता, एक बेटा जंगू और बेटी दृष्टि शामिल है.
इस दिल दहला देने वाली घटना को लेकर इलाके में सनसनी मच गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पूरे परिवार का इस तरह से एक साथ शव मिलने का कारण समझ से परे है. लोगों का कहना है कि परिवार लोवर मीडिल क्लास का है और किसी से किसी तरह का कोई विवाद भी नहीं था. स्थानीय लोगों के अनुसार, दीपक झा बेटे की बीमारी को लेकर काफी परेशान चल रहा था। बेटे के इलाज के लिए कई लोगों से पैसे कर्ज पर लिया था। कर्ज के कारण काफी तनाव में रहता था। पैसे खर्च करने के बाद भी बेटे की बीमारी ठीक नही हो रही थी। जिसके बाद परेशान होकर दीपक ने यह कदम उठाया। हालांकि, पुलिस भी अपने स्तर से आसपास के लोगों से पूरे मामले में पूछताछ कर रही है। इधर, एसएसपी अनीश गुप्ता ने कहा कि प्रथम दृष्टया में मामला सुसाइड प्रतीत होता है
आपको बता दें कि इसी महीने झारखंड के ही हजारीबाग जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी. कर्ज में डूबे एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत से पूरा जिला सन्न रह गया था. जबकि कुछ दिन पहले ही दिल्ली के बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 सदस्यों ने एक साथ सुसाइड कर लिया था.