आलोक वर्मा, लखनऊ। ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण के एक और नए स्ट्रेन मिलने से लोगों में एक बार फिर से भय का माहौल पैदा हो गया है. ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन मिलने के बाद प्रदेश में भी इस नए प्रकार के संक्रमण को फैसले से रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. यूपी में 9 दिसंबर के बाद ब्रिटेन से लौटने वाले हर व्यक्ति को अनिवार्य रुप से कोरोना टेस्ट कराना होगा.

अगर व्यक्ति टेस्ट में पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे कोविड अस्पताल में अलग वार्ड में भर्ती किया जाएगा. साथ ही संक्रमित व्यक्ति के सैंपल की जींस सीक्वेंसिंग कराकर यह देखा जाएगा कि वह नए स्ट्रेन से संक्रमित है या नहीं. प्रदेश की सभी कोविड लैब को इसके लिए अलर्ट कर दिया गया है.

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि ब्रिटेन से लौटे लोग मेरा कोविड केंद्र एप, जिले के इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर एंड कंट्रोल रूप और सीएमओ कार्यालय से संपर्क कर सकते है. उन्हें अनिवार्य रूप से कोविड की जांच करानी होगी. अगर जांच निगेटिव आती है तब भी उन्हें कम से कम 7 दिन होम क्वारंटाइन में रहना होगा. वहीं अन्य यूरोपिय देशों से आए लोगों को सलाह दी गई है कि उनमें अगर कोरोना के लक्षण दिखें तो वह तत्काल अपनी जांच कराएं.