अमृतांशी जोशी, भोपाल। राजधानी भोपाल के हमीदिया नर्सिंग कॉलेज में सोमवार को जबरदस्त हंगामा हो गया। छात्राओं ने प्रभारी उप-प्राचार्य पर अमानवीय व्यवहार करने का आरोप लगते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। उप-प्राचार्य को हटाने की मांग को लेकर NSUI के साथ छात्राएं धरने पर बैठ गई हैं।

छात्राओं का आरोप प्राचार्य अपने पद का दुरूपयोग कर करती है। साथ ही छात्राओं से अभद्र टिप्पणी और अमानवीय व्यवहार करती है। सोमवार को छात्राएं उप-प्राचार्य के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए धरने पर बैठ गई। छात्राओं की मांग है कि मेडिकल कॉलेज डीन अविलंब दोषी उप-प्राचार्य पर कार्रवाई करें।

नाले को पार करते वक्त महिला और बच्चे बहेः महिला की मौत, बच्चे को बचा लिया गया, इधर नाली में मिला नवजात का शव

FIR दर्ज करवाने की दी चेतावनी

धरने पर बैठीं छात्राओं ने कार्रवाई नहीं होने पर FIR दर्ज करवाने की चेतावनी दी है। छात्राओं का कहना है कि अगर उप-प्राचार्य पर कार्रवाई नहीं की गई तो वो थाने में शिकायत दर्ज कराएगी। वो कॉलेज में पढ़ने आते हैं, उप-प्राचार्य की अभद्र टिप्पणी और मनमानी सहन नहीं करेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus